महाराष्ट्र संकट पर फराह खान का ट्वीट, बोलीं- हमारे वोट के कोई मायने नहीं

महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है. वहां गुवाहाटी में पार्टी विधायकों के साथ डेरा जमाए एकनाथ शिंदे के साथ विधायकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच फराह खान अली ने ट्वीट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महाराष्ट्र संकट पर फराह खान का ट्वीट
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में सियासी घमासान (Maharashtra Political Crisis) जारी है. गुवाहाटी में पार्टी विधायकों के साथ डेरा जमाए एकनाथ शिंदे के साथ विधायकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस सब उथल-पुथल के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री के सरकारी आवास को भी छोड़ दिया है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. वहीं मशहूर जूलरी डिजाइनर और बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बेटी फराह खान अली ने अपने वोट और राजनीति में दल बदल को लेकर ट्वीट किया है. इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. 

फराह खान ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मुझे राजनीति समझ में नहीं आती है, लेकिन जब लोग किसी व्यक्ति को चुनते हैं, तो वह व्यक्ति किसका प्रतिनिधित्व करता है, इसकी वजह से होता है. अगर वह व्यक्ति जीतने के बाद उस पार्टी से अलग होता है तो वह लोकतंत्र की प्रक्रिया के खिलाफ है क्योंकि वह एक निश्चित पार्टी और विचारधारा का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था. इसका मतलब है कि हमारे वोट के कोई मायने नहीं हैं.'

अगर महाराष्ट्र संकट की बात करें तो 'टीम शिंदे' में शिवसेना के 39 विधायक हो गए हैं. दलबदल विरोधी कानूनों के तहत अयोग्यता का सामना किए बिना पार्टी तोड़ने के लिए शिंदे को 37 शिवसेना विधायकों की जरूरत थी. बुधवार की रात तीन निर्दलीय और एक शिवसेना विधायक नितिन देशमुख महाराष्ट्र वापस आ गए थे. ऐसे में उनसे पास 31 विधायक ही बचे थे.

इसे भी देखें : फिल्म 'एक विलेन 2' के कई स्टार एक साथ आए नजर

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश