निर्माता के बेटे को कास्ट करने के लिए फराह खान को मिला था 10 करोड़ का ऑफर, बोलीं- क्या होगा अगर शाहरुख को पता चले कि...

कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान ने बताया कि 'हैप्पी न्यू ईयर' में अपने बेटे को कास्ट करने के लिए एक निर्माता ने उन्हें 10 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फराह खान को हैप्पी न्यू ईयर फिल्म के दौरान मिला था करोड़ों का ऑफर
नई दिल्ली:

कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान ने एक बार खुलासा किया कि था उन्होंने एक निर्माता का आकर्षक प्रस्ताव ठुकरा दिया था, जो उन्हें 'हैप्पी न्यू ईयर' में अपने बेटे को कास्ट करने के लिए 10 करोड़ रुपये देने को तैयार था. कॉमेडियन और लेखक जाकिर खान के साथ पिछले इंटरव्यू में फराह ने उस घटना को याद किया था, जब उन्होंने निर्माता के बेटे की बजाय नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह के बेटे विवान शाह को कास्ट करने का फैसला किया था.

उन्होंने बताया, 'आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन हैप्पी न्यू ईयर के दौरान एक निर्माता ने मुझे अपने बेटे को कास्ट करने के लिए 10 करोड़ रुपये की पेशकश की थी. 'झांसी की रानी' होने के नाते मैंने कहा, 'मैं ऐसा कभी नहीं करूंगी.' मैं फिल्म के साथ अन्याय नहीं करूंगी. क्या होगा अगर शाहरुख को पता चले कि मैंने उन्हें फिल्म में कास्ट करने के लिए 10 करोड़ रुपये लिए हैं? कभी नहीं, मैं ऐसा नहीं करूंगी. मैंने विवान शाह को कास्ट किया क्योंकि मुझे लगा कि वह किरदार और फिल्म के लिए बिल्कुल सही व्यक्ति हैं.'

फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, विवान शाह और बोमन ईरानी ने एक्टिंग की थी. वह एक्शन-कॉमेडी साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी. यह फिल्म बतौर निर्देशक फराह की अब तक की आखिरी फिल्म है.

फराह खान ने अपने करियर में चार फिल्में निर्देशित की हैं, जिनमें से तीन, "मैं हूं ना", "ओम शांति ओम" और "हैप्पी न्यू ईयर" में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं. उल्लेखनीय रूप से, तीनों ही फिल्म फराह और शाहरुख दोनों के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हैं. इससे पहले, शाहरुख के 59वें जन्मदिन पर, फराह खान ने एक्टर के साथ पुरानी फोटो की एक सीरीज शेयर की और लिखा, 'कुछ पुरानी तस्वीरें... बहुत सारी खुशनुमा यादें और बहुत कुछ बनाने के लिए... जन्मदिन मुबारक शाहरुख.' इस बीच, फराह खान, सलमान खान के साथ मिलकर एक्टर की आगामी फिल्म 'सिकंदर' के लिए एक हाई-एनर्जी ट्रैक तैयार कर रही हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rafale Aircraft को लेकर क्या है भारत का प्लान | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail