अपने बैंक अकाउंट को लेकर हो रही फराह खान को चिंता, VIDEO शेयर कर बोलीं- मुझे डर है कि...

फराह खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद फराह को डर है कि उनके अकाउंट से उनके सारे पैसे निकल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फराह खान ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने बुधवार को कॉमेडियन और एक्ट्रेस जेमी लीवर का एक मजेदार वीडियो शेयर किया. वीडियो में वह उनकी नकल करती नजर आ रही हैं. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें डर है कि एक दिन जेमी लीवर उनके बैंक अकाउंट से भी पैसे निकाल लेंगी. दरअसल, फराह ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में जेमी को फराह की नकल करते हुए देखा जा सकता है. जेमी फराह की नकल करते हुए उनकी गाड़ी में बैठ रही हैं. 

वीडियो में जेमी फराह की आवाज में ड्राइवर से कहती हैं, 'चलो गाड़ी खोलो...'. इतने में फराह खान हरे रंग की ड्रेस में वहां पहुंचती हैं और मजाकिया अंदाज में ड्राइवर से बोलती हैं, 'अंधा है क्या तू...दिखाई नहीं देता है क्या...किसी को भी बिठा रहा है गाड़ी में...'. फिर वह जेमी को कार से बाहर खींचती है और किस करते हुए कहती है, 'कल तो मेरे बैंक भी पहुंच जाएगी ये लड़की'. ये कहकर फराह जेमी को उनके घर जाने को कहती हैं. फराह ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, "मेरा सबसे सेक्सी वर्जन. मुझे डर है कि वह जल्द ही मेरी आवाज से मेरा बैंक अकाउंट एक्टिव कर देगी... लव यू".

बता दें कि जेमी पेशे से कॉमेडियन और वरिष्ठ अभिनेता जॉनी लीवर की बेटी हैं. वह 2013 में सोनी चैनल पर 'कॉमेडी सर्कस के महाबली' में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने 2015 में फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. जेमी 'हाउसफुल 4', 'भूत पुलिस', 'यात्री' और 'क्रैक' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं. वहीं फराह खान ने आखिरी बार एटली द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जवान' के गाने 'चलेया' को कोरियोग्राफ किया था.

ये भी पढ़ें:फराह खान को फ्लाइट में शिल्पा शेट्टी ने कुछ खाने नहीं दिया, इसके बाद फराह ने जो किया वो जानकर आप हैरान हो जाएंगे

Featured Video Of The Day
Tej Pratap Yadav ने पिता Lalu Yadav के लिए PM Modi और Amit Shah से क्यों मांगी मदद? | BREAKING | TOP
Topics mentioned in this article