फराह खान से 8 साल छोटे हैं पति शिरीश कुंदर, डायरेक्ट की 4 फिल्में, चारों ही फ्लॉप, लाइमलाइट से रहते हैं दूर 

फराह खान ने पति शिरीष कुंदर को जन्मदिन की खास अंदाज में बधाई दी है. वहीं कुछ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Farah Khan husband : फराह खान ने शेयर की पति शिरीश कुंदर की तस्वीरें
नई दिल्ली:

कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान ने शनिवार को अपने पति शिरीष कुंदर का 52वां जन्मदिन मनाया. अपनी हाजिरजवाबी और बेतकल्लुफी के लिए पहचानी जाने वाली फराह ने उन्हें अपना "लिमिटेड एडिशन" यानी सीमित संस्करण बताया. कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान के अनूठेपन का जश्न मनाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की और उन्हें 'अजीब' बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया. फराह खान और उनके पति शिरीष कुंदर की शादी को 20 साल पूरे हो गए हैं. इन दोनों की मुलाकात 'मैं हूं ना' के दौरान हुई थी. इस फिल्म को फराह खान डायरेक्ट कर रही थीं और शिरीष कुंदर इस फिल्म के एडिटर थे. फराह खान सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं. वहीं, शिरीष को लाइमलाइट में रहना कम पसंद है.

फराह ने इंस्टाग्राम पर शिरीष और ट्रिप्लेट बेटे जार और बेटियों दिवा और आन्या की कई तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने अपनी शादी की एक पुरानी तस्वीर भी पोस्ट की. कैप्शन के साथ फराह ने लिखा- 'अजीब' कहलाना एक सीमित संस्करण होने जैसा है.. इसका मतलब है कि आप कुछ ऐसे हैं जिन्हें लोग अक्सर नहीं देखते हैं! इसलिए जन्मदिन की शुभकामनाएं शिरीष कुंदर, अजीब ही बने रहें! हम आपको वैसे ही प्यार करते हैं जैसे आप हैं."

Advertisement

कौन हैं शिरीश कुंदर

शिरीष के बारे में बात करें तो फिल्मों का रुख करने से पहले पेशेवर रूप से वह चार साल तक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर के तौर पर काम कर चुके हैं. उन्होंने सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा अभिनीत अपनी पहली फिल्म जान-ए-मन से निर्देशन की ओर रुख किया. 

Advertisement

शिरीष की दूसरी निर्देशित फिल्म 'जोकर' थी जिसमें अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और श्रेयस तलपड़े थे. उनकी तीसरी निर्देशित फिल्म कृति नामक 18 मिनट की लघु फिल्म थी, जो एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर थी, जिसमें मनोज बाजपेयी, राधिका आप्टे और नेहा शर्मा ने अभिनय किया था. इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई हासिल नहीं की. 

Advertisement

फराह की बात करें, तो इन दिनों मशहूर हस्तियों और उनकी पसंदीदा डिशेज के साथ यूट्यूब व्लॉग बनाती नजर आ रही हैं. हाल ही में, वह अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के घर गईं, जहां उन्होंने स्वादिष्ट कश्मीरी गुच्ची पुलाव पकाया.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Patna में मटन, चिकन और मछली की दुकानों पर सुबह क्यों लगी इतनी भीड़? | Bihar News | Sawan 2025