फराह का गौरी खान के लिए इमोशनल मैसेज, लिखा- मां की दुआ पहाड़ों का सीना भी चीर सकती है...

क्रूज पार्टी ड्रग्स केस में आज आर्यन खान की जमानत पर फैसला आने वाला है. शाहरुख और गौरी खान के तीन बच्चे हैं. आर्यन, सुहाना और अबराम खान. गौरी खान का आज जन्मदिन है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
फराह खान ने गौरी खान के जन्मदिन पर लिखी इमोशनल नोट
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का आज जन्मदिन है, आज का दिन बाकी सालों से कुछ मुश्किल भरा जरूर है, क्योंकि क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में आज आर्यन खान की जमानत पर आज फैसला आने वाला है. इस मौके पर शाहरुख खान के परिवार से करीब से जुड़ी फराह खान ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि मां की ताकत सबसे बड़ी होती है. माता-पिता की दुआएं पहाड़ों और समुद्र को भी हिला सकती हैं. सबसे मजबूत मां और महिला, जिनकी हिम्मत को मैंने पिछले कुछ हफ्तों में खुद देखा है, उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं. गौरी खान, आज आपको जन्मदिन का बेस्ट प्रेजेंट दे रही हूं.

बता दें, फराह खान के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लोग इस पर दिल वाले इमोजी के साथ अपना प्यार भी बरसा रहे हैं. गौरतलब है कि आर्यन खान की गिरफ़्तारी के बाद कई बॉलीवुड सेलेब शाहरुख और गौरी खान के सपोर्ट में आए हैं और उन्हीं में से एक बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन भी हैं. ऋतिक रोशन ने भी बीते दिनों एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया था जो कि खूब चर्चा में रहा था.

Advertisement
Advertisement

ऋतिक रोशन ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘माय डियर आर्यन. जिंदगी बहुत ही अजीबोगरीब सफर है. यह इसलिए महान है क्योंकि कुछ भी निश्चित नहीं. यह महान है क्योंकि यह आपके सामने मुश्किल परिस्थितियां लाती है लेकिन ईश्वर बहुत दयालु है. ईश्वर हमेशा मजबूत इरादों के लोगों के सामने ही मुश्किल हालात पैदा करता है. तुम जानते हो तुम्हें इसके लिए चुना गया है. इस सारे अफरातफरी के माहौल के बीच तुम खुद को संभाल सकते हो'. इसके साथ ही उन्होंने आर्यन को शांत रहने और खुद को न खोने की भी सलाह दी थी.

Advertisement

इस वीडियो को भी देखें : ऋतिक रोशन ने आर्यन खान का किया समर्थन, लिखा-ईश्‍वर मजबूत लोगों को ही कठिन हालात में डालते हैं

Advertisement

Featured Video Of The Day
Gurugram Rape Case: Medanta Hospital में हुए Air Hostess से यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी गिरफ्तार