फराह खान की बेटियां दिखने लगी हैं इतनी खूबसूरत, फोटो देख फैंस रह गए हक्के-बक्के, बोले- बाकियों को छोड़ो पहले इन्हें करो लॉन्च

फराह अक्सर बॉलीवुड पार्टीज अटेंड करते हुए कैप्चर होती हैं. लेकिन इस वक्त फराह की दोनों बेटियों पर लाइमलाइट है क्योंकि मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक उनकी बेटी आन्या और दिवा की चर्चा हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फराह खान की बेटियां खूबसूरती में स्टार्स पर भारी
नई दिल्ली:

फेमस कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर फराह खान इन दिनों टीवी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं. कोरियोग्राफर के साथ-साथ फराह एक जानी-मानी डायरेक्टर भी हैं. फराह अक्सर बॉलीवुड पार्टीज अटेंड करते हुए भी कैप्चर होती हैं. लेकिन इस वक्त फराह की दोनों बेटियों पर लाइमलाइट है क्योंकि मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक उनकी बेटी आन्या और दिवा की चर्चा हो रही है. फराह का एक बेटा भी है जिसका नाम ज़ार है.

फैंस ने की लॉन्च करने की सिफारिश

बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही कई स्टार किड्स मीडिया में सुर्खियां बटोरते रहते हैं. वैसे तो शाहरुख, अक्षय, सैफ, आमिर, संजय कपूर और रवीना टंडन जैसे बड़े स्टार्स के बच्चे लाइमलाइट में बने रहते हैं, लेकिन आज हम फराह की बेटियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. 11 फरवरी को फराह खान ने अपने तीनों बच्चे के 17वें जन्मदिन के मौके पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनकी दोनों बेटी काफी सिंपल और खूबसूरत नजर आ रही है. वीडियो पोस्ट के साथ फराह ने इमोशनल कैप्शन भी लिखा था. फैंस ने बर्थडे की बधाई देने के साथ-साथ दोनों को बॉलीवुड में लॉन्च करने की भी सिफारिश कर दी.
 

17 साल के हैं तीनों बच्चे

डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान यूट्यूब पर व्लॉग्स भी शेयर करती हैं. फैंस को इन व्लॉग्स में फराह खान के पर्सनल लाइफ की झलकियां भी देखने को मिलती है. फराह खान ने साल 2004 में फिल्म मेकर शिरीष कुंदर से शादी की थी. आईवीएफ के जरिए 2008 में वह तीन बच्चों की मां बनी. फराह ने 80 से ज्यादा फिल्मों में कोरियोग्राफी की है. उन्हें बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए लिए तीन नेशनल फिल्म अवॉर्ड और सात फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है.

 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Vidhan Sabha में पिता Lalu के अंदाज में दिखे Tejashwi Yadav, Vijay Sinha से हुई जोरदार बहस