जुनैद खान की हाइट देख उन्हें बताया अमिताभ का बच्चा, कौन है वो जो आमिर के बेटे के सामने बना गया पापा का मजाक?

फराह खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक स्पेशल एपिसोड में जुनैद खान और खुशी कपूर को बुलाया. इस दौरान फराह के कुक ने जुनैद की हाइट देखकर उन्हें अमिताभ बच्चन का बेटा बता दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फराह खान के कुक ने जुनैद को बताया बिग बी का बेटा!
Social Media
नई दिल्ली:

फराह खान ने हाल ही में अपने घर पर लवयापा के एक्टर जुनैद खान और खुशी कपूर को अपने घर बुलाया. यहां उन्होंने साथ में खाना बनाया और साथ ही एक मजेदार बातचीत भी की. फराह ने अपने YouTube चैनल पर वीडियो शेयर किया. वह आमिर खान के बेटे जुनैद को अपने कुक दिलीप से मिलवाती हुई दिखाई दे रही हैं जो जुनैद की हाइट के हिसाब से सोचता है कि वह अमिताभ बच्चन के बेटे हैं. इसके बाद दिलीप आमिर की हाइट पर कमेंट करता है लेकिन फराह उसे तुरंत रोक देती हैं और मजाक में चेतावनी देती हैं कि वह उन्हें परेशानी में ना डाले.

वीडियो में फराह खान जुनैद की तरफ इशारा करते हुए और अपने कुक दिलीप से पूछती हुई दिखाई दे रही हैं, “मालूम है ये कौन है?" जुनैद की हाइट को देखते हुए दिलीप ने मजाकिया अंदाज में कहा, “लंबाई से तो लगता है अमिताभ सर का बेटा है.” फराह उसे सही करते हुए कहती हैं, “ये आमिर खान के बेटे हैं.” दिलीप हंसते हैं और आमिर की लंबाई के बारे में कमेंट करते हैं. जुनैद हंसते हैं, वहीं फराह खान दिलीप को अपनी बात पूरी करने से रोकती हैं. फिर वह मजाकिया अंदाज में कहती हैं, “ये क्या करता है तू? मुझे मरवाएगा सच्ची. मेरी दोस्ती तुड़वाएगा ये आदमी सब जगह से.”

इसी बीच, उसी बातचीत के दौरान जुनैद खान ने यह भी बताया कि वह रिक्शा से ट्रैवल करना क्यों पसंद करते हैं. उन्होंने कहा, “यह बहुत कम्फर्टेबल है.” उन्होंने आगे कहा कि उनके मम्मी-पापा के पास घर पर बहुत सारी कारें हैं और अगर जरूरत पड़े तो वह एक ले सकते हैं. उन्होंने कहा, “घर पर बहुत सारी गाड़ियां हैं. जरूरत पड़े तो कोई भी ले सकता हूं.” उनके जवाब से खुश होकर फराह ने चुटकी लेते हुए कहा, "यही होता है असली मिडिल क्लास हीरो हमारा."

खुशी कपूर और जुनैद खान की लवयापा 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म की स्टार कास्ट में कीकू शारदा, ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तन्विका पार्लिकर, देविशी मंडन, आदित्य कुलश्रेष्ठ, निखिल मेहता, जेसन थाम भी शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Encounter: Sigma Gang का खात्मा, बिहार के 4 Most Wanted Gangster हुए ढेर | Dekh Raha Hai India