फराह खान ने कैटरीना कैफ के इस गाने को बताया करियर का सबसे सस्ता गाना, नहीं था कोई सेट, केवल 10 डांसर्स के साथ हुआ शूट

फराह खान डायरेक्टर और प्रोड्यूसर होने के साथ एक कोरियोग्राफर भी हैं. उन्होंने अपने करियर का सबसे सस्ता गाना शीला की जवानी बताया है जिसमें कैटरीना कैफ थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
sheila ki jawani cheapest song : फराह खान ने इस गाने को बताया सबसे सस्ता सॉन्ग

साल 2010 में रिलीज हुई फराह खान की फिल्म 'तीस मार खान' का गाना 'शीला की जवानी' ने सभी को अपनी तरफ खींच लिया था. जिसमें कैटरीना कैफ ने शानदार एक्टिंग की थी. फराह खान ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया था और सुनिधी चौहान ने अपनी बोल्ड आवाज में गाया था. साथ ही सुनिधि चौहान को इस गाने के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए अवॉर्ड भी दिया गया था और फराह खान को भी इस गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए तारीफें मिली थीं. ये गाना आज भी लोग पसंद करते हैं और लोग कई इवेंट्स में इस गाने पर डांस परफॉर्मेंस देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फराह खान के करियर का अब तक का सबसे सस्ता गाना है?

गाने को लेकर फराह का क्या है कहना?

फराह खान ने हाल ही में एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें वो एक्ट्रेस मानसी पारेख के घर गई हैं. अपनी अपकमिंग फिल्म शुभचिंतक को लेकर मानसी पारेख बता रही थीं कि ये 5 करोड़ में बनने वाली फिल्म है. इसको सुनकर ही फराह खान ने कहा कि, देखकर ये इतने कम बजट में बनी फिल्म नहीं लगती है. आज के दौर में एक गाने का बजट भी आपकी पूरी फिल्म के बजट से ज्यादा होता है. फिर उन्होंने कहा कि, अगर मुझसे कोई कहता है कि उसने अपना गाना गाना बहुत ही ज्यादा बजट में बनाया है तो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मुझसे पूछा जाए तो मेरा मानना ये है कि जितना कम बजट आपके पास होगा आपकी सोच उतनी ज्यादा क्रिएटिव होगी. 'शीला की जवानी' मेरे जीवन का सबसे सस्ता गाना है.

मानसी हो गईं हैरान

फराह की बात सुनकर मानसी और उनके साथी दोनों ही हैरान हो गए थे. फराह ने आगे बताया कि, हमारे पास सिर्फ 10 डांसर थे और हमने पूरे गाने की शूटिंग भी सिर्फ साढ़े तीन दिन में ही पूरी कर दी थी. ये मेरे करियर में अब तक का सबसे सस्ता और सबसे बड़ा हिट गाना है.

कैसी फिल्म है तीस मार खान?

तीस मार खान फिल्म के बारे में जानें तो, ये फिल्म 2010 में रिलीज हुई एक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और अक्षय खन्ना मेन रोल में नजर आए थे. इस फिल्म एक चालाक ठग 'तीस मार खां' की कहानी दिखाती है, जो पूरी फिल्म में एक आर्ट ट्रेन को लूटने की प्लानिंग करता है. इस फिल्म में ग्लैमर, म्यूजिक और ह्यूमर भर-भरकर था, लेकिन ये फिल्म लोगों को ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पाई थी जिसके चलते फ्लॉप हो गई थी. हालांकि, इसके गाने आज भी काफी पॉपुलर हैं.

Featured Video Of The Day
Adani Group का IIM Calcutta के छात्रों के लिए Scholarship Program, जानिए क्या है इसकी खासियत
Topics mentioned in this article