Farah Khan सड़क पर खरीदती दिखीं आम, खुशबू लेकर किया भाव तोल- देखें Video

फराह खान (Farah Khan) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह आम खरीदती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
फराह खान (Farah Khan) आम खरीदते हुए
नई दिल्ली:

फराह खान (Farah Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान वीडियो में आम की खरीदारी करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. फराह खान (Farah Khan Video) वीडियो में आम खरीदती हुई देखी जा सकती हैं. वायरल हो रहे वीडियो में फराह खान आम उठाकर देखती हैं, उसे चेक करती हैं और फिर आम वाले को आम पैक करने के लिए कहती हैं.

फराह खान को वीडियो (Farah Khan Video) में कहते हुए सुना जा सकता है कि आम उन्हें आज ही खाने हैं, इसलिए उन्हें पके हुए आम चाहिए. इस दौरान फराह खान ग्रे कलर की ड्रेस और येलो हैंडबैग के साथ स्पॉट हुईं. फराह खान का यह लुक देखने लायक था. फराह खान (Farah Khan buying mangoes) द्वारा आम खरीदने वाले इस वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ मिनट पहले ही शेयर किये गए इस वीडियो पर अब तक 33 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

Advertisement

फराह खान (Farah Khan) बॉलीवुड की एक जानी-मानी कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ एक फेमस निर्देशक भी हैं. वे ‘हैप्पी न्यू ईयर', ‘ओम शांति ओम' और ‘तीस मार खान' जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं. बात करें पर्सनल लाइफ कि तो उन्होंने शिरीष कुंदर से शादी रचाई है और उनके तीन बच्चे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: क्या China, Mexico, Canada पर भारी टैरिफ़ भारत के लिए बड़ा मौका?
Topics mentioned in this article