डायरेक्टर ने अपने ही भाई को बताया पनौती, बोलीं- इसके जन्म के बाद हम हो गए थे गरीब

फराह खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनके छोटे भाई साजिद खान का जन्म हुआ था उसके बाद से वो लोग गरीब हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फराह खान ने भाई साजिद खान के लिए कही ये बात
नई दिल्ली:

फराह खान बॉलीवुड की बेस्ट डायरेक्टर्स में से एक हैं. फराह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फराह खान व्लॉग बनाती हैं और उनके व्लॉग देखना लोग पसंद भी करते हैं. कुछ समय पहले वो भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में गई थीं. जहां पर उन्होंने अपने मुश्किल समय के बारे में बात की. उन्होंने बताया था कि छोटे भाई साजिद खान के जन्म के बाद उनका मुश्किल समय शुरू हो गया था वो बहुत ज्यादा गरीब हो गए थे और वो गरीब होने का ब्लैम साजिद पर ही डालती हैं हमेशा.

हम हो गए थे गरीब

फराह खान ने कहा- जबसे साजिद पैदा हुआ तब से हमारा कुछ खराब वक्त शुरू हो गया था. साजिद पैदा हुआ उसके एक साल बाद मेरे डैड की सबसे बड़ी पिक्चर जो उन्होंने  बनाई थी वो फ्लॉप हो गई थी फ्राइडे को और संडे को हम गरीब हो गए. सच में, कॉमेडी में बोल रही हूं ऐसा था. उस टाइम ओवरनाइट ऐसा होता था क्योंकि आप अपने पैसे लगाते थे. पापा ने अपना घर भी गिरवी रख दिया था. हमे बाद में मालूम पड़ा हम तो बहुत छोटे थे. मम्मी की ज्वैलरी जा रही है फिल्मी सीन की तरह. ऐसे बच्चा रो रहा है. ग्रैमोफोन, मेरा रिकॉर्ड प्लेयर था वो जा रहा है. फिर गाड़ियां बिक गईं.

Advertisement

छोटे फ्लैट में होना पड़ा शिफ्ट

फराह खान ने आगे कहा-फिर तीन फ्लैट थे. छोटा-छोटा करते हुए हम एक छोटे वाले में आ गए. सब बेच-बेचकर. फराह ने लास्ट में कहा- वी लव यू, लेकिन ये सब तुम्हारी वजह से हुआ था.

बता दें फराह खान इन दिनों अपने शो फराह की दावत की वजह से बहुत फेमस हैं. इस व्लॉग में वो अपने कुक दिलीप के साथ सेलेब्स के घर जाती हैं और उनसे उनका फेवरेट खाना बनवाती हैं और रेसिपी पूछती हैं. फराह खान और दिलीप की मस्ती को बहुत पसंद किया जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra News: Ratnagiri में बीच सड़क पर पलटा गैस टैंकर... मच गया हड़कंप | Breaking News
Topics mentioned in this article