चलती ट्रेन के नीचे से मक्खन की तरह यूं निकल गए थे अजय देवगन, वीडियो देख लोग बोले- डोंट अंडरएस्टीमेट द पावर ऑफ विमल

सोशल मीडिया पर अजय देवगन की फिल्म का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देखकर फैन्स हैरान है और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अजय देवगन का यह वीडियो देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
नई दिल्ली:

एक साथ सैकड़ो लोगों को मार गिराना हो या गाड़ियों पर आंखें चौंधिया जाने वाले स्टंट करना, बड़े से बड़ा स्टंटमैन ऐसा कर पाए या नहीं लेकिन हीरो तो हीरो है. वो तो सबकुछ कर सकते हैं.  वो भी जो हम और आप सोच भी नहीं सकते. फिल्मों में दिखाए जाने वाले कुछ एक्शंस सींस तो लोगों को इंप्रेस कर जाते हैं लेकिन कुछ को देखकर मन में यही सवाल उठता है, भई ये क्या था. दरअसल फिल्मों में कुछ सीन ऐसे भी होते हैं जो गले से नीचे नहीं उतरते और जिन्हें देखकर लोग हीरो से इंप्रेस नहीं होते बल्कि उनका मजाक उड़ाने लगते हैं. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन का भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर सिंघम का एक्शन नहीं बल्कि कन्फ्यूजन दिखाई देगा. इसे वीडियो को देखकर अगर आपकी हंसी न छूट जाए तो कहना. 

अरे बाबा...ये क्या था

बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन अपनी जबरदस्त एक्टिंग और शानदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं. जाहिर है आप भी अजय देवगन के एक्शन के फैन होंगे. लेकिन इन दिनों उनकी फिल्म 'आक्रोश' का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग 'सिंघम' की तारीफ नहीं कर रहे हैं बल्कि उनका मजाक उड़ा रहे हैं. दरअसल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तेज रफ्तार ट्रेन के सामने से एक गाड़ी गुजरती हुई नजर आ रही है. गाड़ी से उतरते हैं सिंघम और फिर चलती हुई ट्रेन के बीचो बीच से  बिल्कुल मक्खन की तरह निकलते हुए नजर आते हैं. अजय देवगन का ये वीडियो देखकर लोग जितने शॉक्ड हैं उतने ही मजाकिया रिएक्शंस भी दे रहे हैं. 

 डोंट अंडरस्टीमेट द पॉवर ऑफ विमल 

अजय देवगन के इस अजब गजब स्टंट वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए सवाल पूछा गया है, पर क्यों? वीडियो को देखकर लोगों के जबरदस्त रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं.  एक इंटरनेट यूज़र ने लिखा, शायद विमल गिर गया था. तो दूसरे ने लिखा, 'विमल उठाने गया था यार'. वहीं इस वीडियो को देखकर एक इंटरनेट यूजर ने लिखा मेरी तो इस सीन देखकर हंसी ही नहीं रुक रही है. तो  एक ने लिखा विमल का आफ्टर इफेक्ट. एक यूजर ने वीडियो देखकर कहा लॉजिक की आत्मा को शांति मिले तो एक ने लिखा, डोंट अंडरस्टीमेट द पॉवर ऑफ विमल. कुल मिलाकर एक बार फिर अक्षय कुमार और शाहरुख खान के साथ-साथ अजय देवगन को भी विमल के एड के लिए ट्रोल किया जा रहा हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Updates: Eknath Shinde, Ajit Pawar... महाराष्ट्र में किसे क्या मिलेगा?