IPL Match में राघव चड्ढा को देख 'जीजू जीजू' चिल्लाने लगे फैन्स, परिणीति ने शेयर किया वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि राघव चड्ढा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच हुए मैच का लुत्फ उठा रहे हैं. इस बीच, जब दर्शकों की नजर उन पर पड़ी तो वे मैच को छोड़कर उन्हें देखने लगे और जोर-जोर से 'जीजू-जीजू' चिल्लाने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को स्टेडियम में देख फैन्स एक्साइटेड
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी काफी इंजॉय कर रही हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने पति राघव चड्ढा के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. इस कड़ी में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें आईपीएल मैच देख रहे ऑडियंस राघव चड्ढा को 'जीजू-जीजू' कहते सुनाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि राघव चड्ढा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच हुए मैच का लुत्फ उठा रहे हैं. इस बीच, जब दर्शकों की नजर उन पर पड़ी तो वे मैच को छोड़कर उन्हें देखने लगे और जोर-जोर से 'जीजू-जीजू' चिल्लाने लगे. इस दौरान कई दर्शक उन्हें अपने मोबाइल में कैप्चर करते दिखाई दिए.

दर्शकों के इस प्यार और सम्मान को राघव ने हाथ हिलाते हुए स्वीकार किया. यह वीडियो उनके इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया,'आरसीबी-पंजाब किंग्स इलेवन के मैच पर फैंस राघव चड्ढा को 'जीजू' कहकर बुला रहे हैं.' इसी वीडियो को परिणीति ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा - 'तुम सभी बहुत स्वीट हो'.

बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 2023 में उदयपुर में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की मुलाकात लंदन के एक फंक्शन में हुई थी. परिणीति के भाई शिवांग ने उन दोनों को मिलवाया और उसके बाद दोनों की मुलाकात पंजाब में हुई, जब वह इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' की शूटिंग कर रही थीं. शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलने लगी जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया.

Featured Video Of The Day
Nepal से लेकर Bangladesh तक तख्तापलट के पीछे क्या है कारण? | Nepal Political Crisis