बस में बैठे थे लोग तभी सड़क किनारे कार में दिख गया उन्हें सुपरस्टार, इस बच्चे के एक्सप्रेशन देख कहेंगे सच्चा फैन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जब द रॉक अपने पिक अप ट्रक को लेकर निकले और लोगों से भरी बस के पास जाकर रुक गए. फिर जो हुआ वो देखने लायक था और रॉक ने बाकायदा उसका वीडियो बना लिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अपने चहेते सुपरस्टार को अचानक देख हैरान रह गए फैन्स
नई दिल्ली:

अमेरिकी एक्टर और डब्ल्यूडब्ल्यूई के बेहतरीन रेसलर्स में से एक ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक को कौन नहीं जानता. इनकी लोकप्रियता लोगों पर इस कदर हावी है कि लोग इनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में जब लोगों को बिना मांगें द रॉक का दीदार करने को मिल जाए तो कहने ही क्या. ऐसा ही कुछ हुआ जब 'द रॉक' अपने पिकअप ट्रक को लेकर निकले और लोगों से भरी बस के पास जाकर रुक गए. फिर जो हुआ वो देखने लायक था और रॉक ने बाकायदा उसका वीडियो बना लिया और सोशल मिडिया पर शेयर भी किया.

फैंस को द रॉक ने दिया सरप्राइज

इस वीडियो को द रॉक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और उन्होंने इसे वाकई शानदार पल बताया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे द रॉक की गाड़ी जब लोगों से भरी बस के बगल में जाकर रुकती है तो लोग रॉक को देखकर उछल पड़े. द रॉक उनको हाय हैलो करते हैं और लोग अपने अपने मोबाइल से इस रोमांचक पल का वीडियो बनाने लगते हैं. द रॉक उनसे कुछ पल बातचीत करते हैं और फिर बाय बाय करते हुए आगे निकल जाते हैं. ये फन टूर वाकई कमाल का था और द रॉक ने अपने फैंस के साथ बिताया ये छोटा सा रोमांचक पल काफी इंजॉय किया. इस वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में द रॉक ने लिखा है - अनदर फन टूर बस सरप्राइज.

Advertisement

सुपरहिट हॉलीवुड फिल्में करके सुपरस्टार बने हैं द रॉक  

आपको बता दें कि ड्वेन जॉनसन उर्फ रॉक हॉलीवुड के शानदार स्टार तो हैं ही, साथ ही वो WWE में भी काफी समय से एक्टिव रहे हैं. उनकी शानदार बॉडी, फिटनेस और स्मार्टनेस करोड़ों लोगों को दीवाना बना देती है. वो फिल्में तो करते ही हैं, इसके साथ साथ वो रेसलिंग भी लगातार करते रहते हैं. उनके कई शानदार मुकाबले लोगों के जहन में ताजा हैं. भारत में भी द रॉक का क्रेज लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है. ममी रिटर्न और उसके सीक्वल दि स्कॉर्पियन किंग के जरिए दि रॉक हॉलीवुड के स्टार बन गए. जुमान्जी में भी द रॉक ने जानदार रोल निभाया है. फास्ट एंड फ्यूरियस की सुपरहिट फिल्मों में द रॉक ने हॉब्स का जानदार लोग निभाकर लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. बेवॉच में वो मिच बनकर लोगों को भाए हैं.  

Advertisement
Topics mentioned in this article