ब्लैक आउटफिट में जाह्नवी कपूर की सिजलिंग फोटो देख फैंस को आई मां श्रीदेवी की याद, बोले- श्री देवी की झलक...

इवेंट के दौरान जाह्नवी कपूर की मुलाकात उनके एक्स बॉयफ्रेंड ईशान खट्टर से भी हुई, जिसके चलते दोनों लाइमलाइट चुराते हुए नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जाह्नवी कपूर की फोटो देखकर फैंस को आई श्रीदेवी की याद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आए दिन अपने फैशन को लेकर सुर्खियों  में बनी रहती हैं. एक तरफ जहां हाल ही में एक फैशन इवेंट में पहुंची एक्ट्रेस की मुलाकात उनके एक्स बॉयफ्रेंड से हुई तो वहीं अपने लुक के कारण वह एक बार फिर चर्चा में दिखीं. दरअसल, एक्ट्रेस की फोटोज को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस को उनकी मां यानी एक्ट्रेस श्रीदेवी की याद आ गई. इतना ही नहीं जाह्नवी की फोटोज को फैंस ने वायरल कर दिया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

जाह्नवी ने शेयर की फोटो

हाल ही में एक इवेंट की फोटोज और वीडियो एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं, जिसके साथ एक्ट्रेस हाथों में ग्लव्स पहने भी दिख रही हैं. वहीं इन फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में ब्लैक हार्ट और स्टार शेयर किया है. इन फोटोज पर उनके फैंस के अलावा रूमर्ड बॉयफ्रेंड ओरहान अवात्रामणि भी कमेंट कर रहे हैं. वहीं फैंस कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि उन्होंने इवेंट पर ग्लव्स क्यों नहीं पहने.

फैंस को आई श्रीदेवी की याद

जाह्नवी कपूर ने अपने लुक के अलावा एक वीडियो भी फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वह गाउन से सीधा नाइट सूट में चेंज करती हुई दिख रही हैं. एक्ट्रेस की इस वीडियो को देखकर फैंस को दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की याद आ गई है. दरअसल, फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ओह माय गॉड आप श्री की तरह लग रहे हो. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- एक बार मैंने श्रीदेवी की झलक आपके चेहरे पर देखी थी आप एक जैसी दिखती हैं...

बता दें, इस इवेंट के दौरान जाह्नवी कपूर की मुलाकात उनके एक्स बॉयफ्रेंड ईशान खट्टर से भी हुई, जिसके चलते दोनों लाइमलाइट चुराते हुए नजर आए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla