फिल्म झुंड के लिए फैंस ने की अमिताभ बच्चन की जमकर सराहना तो बिग बी बोले मैं गौरवान्वित हूं... 

अमिताभ बच्चन कहते हैं कि झुंड को मिले इस प्यार और सराहना के लिए मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. नागराज मंजुले द्वारा लिखी गई ये स्पोर्ट ड्रामा बायोग्राफी विजय बरसे पर आधारित है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फिल्म झुंड के लिए फैंस ने की अमिताभ बच्चन की जमकर सराहना
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. सेलेब्स से लेकर फैंस इस फिल्म में उनके किरदार की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 10 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है. वहीं फिल्म और बिग बी को मिले इस प्यार को देख अब अमिताभ बच्चन अपने फैंस का शुक्रिया कह रहे हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन इस फिल्म में कोच के किरदार में नजर आ रहे हैं.

फैंस को कहा धन्यवाद
अमिताभ बच्चन कहते हैं कि झुंड को मिले इस प्यार और सराहना के लिए मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. नागराज मंजुले द्वारा लिखी गई ये स्पोर्ट ड्रामा बायोग्राफी विजय बरसे पर आधारित है. जिन्होंने स्लम सॉकर एनजीओ की स्थापना की. स्ट्रीट किड्स को गलत चीजों और अपराधों से दूर रखने के लिए उन्होंने फुटबॉल में बच्चों का मनोबल बढ़ाया. इतना ही नहीं उन्होंने एक मुकाम हांसिल किया.

मिली शानदार रेटिंग
आपको बता दें कि गुरुवार रात को ट्विटर एकाउंट पर IMDB ने झुंड को 9.3 रेटिंग दी है. इस पर अमिताभ बच्चन ने जवाब देते हुए कहते हैं, 'रेटिंग लगातार बढ़ रही है सभी दर्शकों और फिल्म के लिए उनके प्यार के लिए आभारी हूं' वहीं की दिग्गज अभिनेता और दर्शक बच्चन की सराहना कर रहे हैं और उनकी तुलना आज के यंग अभिनेताओं से भी कर रहे हैं. जिसके बाद वे हंसते हुए कहते हैं कि नहीं नहीं युवा युवा हैं तुलना ना करें. बता दें कि झुंड टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, राज हिरेमठ, सविता राज हिरेमठ, मंजुले, गार्गी द्वारा निर्मित है. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: INDIA Alliance की बैठक में मोदी सरकार को संसद में घेरने का बना प्लान
Topics mentioned in this article