VIDEO: ईद मुबारक कहने आए फैन्स, शाहरुख खान के घर के बाहर जुटी भीड़

शाहरुख खान के घर के बाहर फैन्स की भीड़ जुटने लगी है. लोग किंग खान को ईद की बधाई देने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

होली, दिवाली, ईद हो या बर्थडे... किंग खान के फैन्स हर मौके पर उन्हें विश करने पहुंच जाते हैं. आज यानी कि 29 जून को ईद अल-अजहा के मौके पर भी शाहरुख के घर के बाहर फैन्स की भीड़ नजर आई. सभी सड़क की दोनों तरफ खड़े थे कि किंग खान की एक झलक मिल जाए...लेकिन फिलहाल शाहरुख बाहर नहीं आए हैं. आए होते तो हम आपको भी उनका ईद वाला लुक दिखा देते. फैन्स की बात करें तो कुछ लोग मन्नत के गेट पर तो कुछ सामने की तरफ इंतजार में हैं. इनमें से कुछ को आप बीच सड़क पर पोज करते भी देख सकते हैं. कुल मिलाकर सभी अपनी ही मस्ती में हैं. उनकी ख्वाहिश केवल एक है कि किसी तरह शाहरुख नजर आ जाएं. हो सकता है कि कुछ घंटों में उनका इंतजार खत्म हो जाए. अब अगर शाहरुख घर पर हुए ही ना तो इन्हें मायूस लौटना होगा.

कई बार बाहर आकर फैन्स से मिलते हैं शाहरुख

शाहरुख खान के लिए यह भी किसी तरह के रुटीन से कम नहीं. संडे या फिर त्योहारों के मौकों पर उनके घर के बाहर फैन्स का हुजूम उमड़ता है. शाहरुख खान अपने घर के बाहर की तरफ बनी एक बालकनी में आकर सभी को विश करते हैं और तस्वीरें खिंचवाते हैं. जब उनकी पठान हिट हुई थी तो बधाई देने के फैन्स सीधे घर पहुंच गए थे. शाहरुख ने भी उन्हें निराश नहीं किया और बाहर आकर सभी से मुलाकात की.

Advertisement
Advertisement

इंडस्ट्री में पूरे हुए 31 साल

हाल में शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल पूरे हुए हैं. इस मौके पर उन्होंने #AskSrk सेशन रखा था. इस दौरान भी उन्होंने फैन्स से दिल खोल कर बातें कीं और अपने बिंदास अंदाज में जवाब दिया. एक फैन ने पूछा कि सबसे बड़ी अचीवमेंट क्या है तो किंग खान का जवाब था कि आज तक आपको एंटरटेन कर पा रहा हूं...सबसे बड़ी अचीवमेंट यही है. एक यूजर ने मस्ती करते हुए पूछा, साथ में सिगरेट पीने चलेंगे तो उन्होंने कहा, अपनी बुरी आदतें मैं अकेले ही करता हूं.

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla