करीबी के प्रचार के लिए सड़क पर उतरे अल्लु अर्जुन तो देखने के लिए जुट गई लाखों की भीड़, राम चरण के लिए भी रास्ता बनाना हुआ मुश्किल

साउथ के स्टार्स के लिए अगर जनता के प्यार की एक झलक देखना चाहते हैं तो यहां दिए गए वीडियो देख लीजिए. राम चरण और अल्लु अर्जुन के लिए उमड़ी भीड़ को देख हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अल्लु अर्जुन और राम चरण के स्वागत में उमड़ी भीड़
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन और राम चरण दोनों ही बहुत अच्छी खासी फैन फॉलोइंग इंजॉय करते है. संयोग देखिए कि हाल में दोनों ही सितारे पब्लिक के बीच उतरे और इन दोनों के लिए फैन्स की ऐसी भारी भीड़ उमड़ी कि संभालना मुश्किल हो गया. एक तरफ जहां अल्लू अर्जुन नंदयाल में वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार रवि चंद्र किशोर रेड्डी के लिए प्रचार अभियान में शामिल हुए वहीं राम चरण अपनी मां के साथ पीथापुरम में कुक्कुटेश्वर स्वामी मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे. दोनों सितारे फैन्स की भीड़ से घिरे हुए थे. अल्लु अर्जुन और राम चरण को देखने के लिए उमड़ी भीड़ का वीडियो वायरल हो रहा है.

अल्लू अर्जुन ने हाथ हिलाकर फैन्स को ग्रीट किया

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किय. इस वीडियो में स्टार को सैकड़ों फैन्स को उनका स्वागत करते हुए दिखाया गया है. अल्लु अर्जुन राज्य में आगामी लोकसभा चुनावों से पहले अपने दोस्त शिल्पा रवि चंद्र किशोर रेड्डी का समर्थन करने के लिए क्या निकले सड़कों पर हुजूम उमड़ पड़ा. अल्लू ने हाथ जोड़कर फैन्स को नमस्कार किया. उनकी तरफ हाथ हिलाया और मुस्कुराए. उनके पास स्नेहा रेड्डी भी खड़ी नजर आईं.

कैप्शन में लिखा है, “आइकॉन स्टार @alluarjun, अपनी पत्नी #AlluSnehaReddy के साथ, अपने दोस्त रवि चंद्र किशोर रेड्डी, जो आगामी चुनावों में विधायक उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं को शुभकामनाएं देने के लिए आज नंदयाल गए हैं.”

बता दें कि जनता 15 अगस्त में अल्लू की पुष्पा: द रूल की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही है. फिल्म में फहद फासिल, रश्मिका मंदाना, धनंजय, राव रमेश जैसे अन्य कलाकार भी हैं और यह बड़े लेवल पर हिट रही पुष्पा: द राइज की अगली कड़ी है. एल्बम का पहला गाना कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था और पहले से ही फैन्स के बीच हिट है.

Advertisement

मंदिर दर्शन के दौरान राम चरण को फैन्स ने घेरा

इस बीच राम चरण के एक्साइटेड फैन्स की एक सेना ने स्टार के लिए पीथापुरम, राजमुंदरी में मंदिर परिसर तक पहुंचना मुश्किल बना दिया. उन्हें फैन्स की तरफ हाथ हिलाते हुए और उनसे हटने का अनुरोध करते हुए देखा गया क्योंकि उनके सुरक्षा घेरे ने उनके लिए रास्ता बनाने की बहुत कोशिश की लेकिन फैन्स की बड़ी भीड़ के सामने सभी कोशिशें नाकाम दिख रही थीं.

राम चरण को देखने के लिए उमड़ी भीड़

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Cremation: पंचतत्व में विलीन जुबीन गर्ग, पत्नी का बुरा हाल-हजारों फैन्स की आंखें नम