तलपति विजय की BEAST देखने के लिए उमड़ी भीड़, सिनेमा हॉल के बाहर पोस्टर के साथ सेल्फी के लिए मची होड़

सबसे पहले टिकिट हासिल करने की होड़ साफ नजर आ रही है. इस बीच थलापति विजय के बड़े बड़े हॉर्डिंग्स और पोस्टर्स से सिनेमाघरों के आसपास का एरिया सजा हुआ है. थलापति विजय के फैन्स उस पोस्टर की फोटो खींचने से भी खुद को रोक नहीं पा रहे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
तलपति विजय की बीस्ट के लिए जमकर उमड़ी भीड़
नई दिल्ली:

इसे कहते हैं दीवानगी. साउथ के सुपर सितारे तलपति विजय की दीवानगी लोगों पर किस कदर छाई हुई है इसका अंदाजा थिएटर के बाहर उमड़ी भीड़ को देखकर लगाया जा सकता है. तलपति विजय की नई मूवी बुधवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर फैन्स का जनसैलाब सा उमड़ा हुआ है. सबसे पहले टिकिट हासिल करने की होड़ साफ नजर आ रही है. इस बीच तलपति विजय के बड़े बड़े हॉर्डिंग्स और पोस्टर्स से सिनेमाघरों के आसपास का एरिया सजा हुआ है. तलपति विजय के फैन्स उस पोस्टर की फोटो खींचने से भी खुद को रोक नहीं पा रहे.

एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल से तमिलनाडु के थियेटर्स के बाहर उमड़ी भीड़ के स्टिल्स शेयर किए है. सिनेमाघरों के बाहर इतनी खचाखच भीड़ है कि पैर रखने की जगह भी नजर नहीं आ रही. इन फोटो में फैन्स तलपति विजय के पोस्टर के फोटो खींचने को भी बेताब नजर आ रहे हैं. पोस्टर के सामने खड़े सभी फैन्स के हाथ में मोबाइल साफ नजर आ रहा है. जिससे वो पोस्टर्स और होर्डिंग के फोटो खींच रहे हैं.

Advertisement

कुछ फैन्स ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी साझा करने शुरू कर दिए हैं. तलपति विजय के फैन्स ने इसे एक्शन, कॉमेडी और थ्रिलर का शानदार कॉकटेल बताया है. फैन्स की बेताबी इसी बात से समझ आती है कि फिल्म का फर्स्ट हाफ देखने के बाद ही फैन्स ने रिव्यू शेयर करना शुरू कर दिया है. हालांकि कुछ फैन्स को फिल्म देखकर निराशा ही हुई है. लेकिन तलपति विजय का स्टाइल उन्हें इम्प्रेस करने में फिर कामयाब रहा. एक और फैन ने थिएटर के बाहर का नजारा शेयर किया है. जिसमें विजय के फैन्स नाचते हुए नजर आ रहे हैं. फैन्स ने इसे उत्सव की तरह सेलिब्रेट करते हुए थियेटर के बाहर जम कर आतिशबाजी भी की.

Advertisement

रणबीर और आलिया की मेहंदी के लिए पहुंचे रहे हैं मेहमान

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी