फैंस ने कमाल हासन को पुकारा 'उलगानायगन' तो सुपरस्टार अब कर रहे हैं ऐसी अपील, जानें क्या है इस तमिल शब्द का मतलब

साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री में स्टार के चाहने वाले अक्सर अपने पसंदीदा कलाकार को कोई न कोई नाम दे देते हैं. इसी के चलते अभिनेता कमल हासन ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए अपने फैंस से अपील की है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कमल हासन ने फैंस से की अपील, कहा-मेरे नाम के साथ 'उलगानायगन' न जोड़ें
नई दिल्ली:

साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री में स्टार के चाहने वाले अक्सर अपने पसंदीदा कलाकार को कोई न कोई नाम दे देते हैं. इसी के चलते अभिनेता कमल हासन ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए अपने फैंस से अपील की है कि उनके नाम के साथ कोई भी उपनाम न जोड़ा जाए. एक्स पर शेयर की गई पोस्‍ट में कमल हासन ने "उलगानायगन" सहित उन्हें प्राप्त कई तरह के उपनामों के लिए फैंस का आभार व्यक्त किया. हालांकि, उन्होंने अपने फैंस से विनम्रतापूर्वक इस तरह के कोई भी उपनाम स्वीकार करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वह खुद को सिनेमा की कला के आजीवन छात्र के रूप में देखते हैं.

तमिल भाषा के शब्द 'उलगानायगन' का हिंदी में अर्थ होता है 'लोकनायक' या आम लोगों का नायक. अभिनेता ने लिखा, "वणक्कम, मुझे हमेशा उलगानायगन जैसी प्यारे उपाधियों (उपनामों) से सम्मानित किए जाने पर गहरी कृतज्ञता महसूस होती है. लोगों द्वारा दी गई ऐसी प्रशंसा और प्रशंसकों से मिला प्यार हमेशा मेरे लिए खास रहा है. यह सब देखकर मुझे बेहद खुशी होती है. सिनेमा की कला किसी एक व्यक्ति से परे है और मैं इस कला का एक छात्र हूं, जो हमेशा खुद को बेहतर बनाने, सीखने और बढ़ने की उम्मीद करता है. सिनेमा, रचनात्मक अभिव्यक्ति के किसी भी अन्य रूप की तरह सभी का है. यह अनगिनत कलाकारों, तकनीशियनों और दर्शकों का सहयोग है जो इसे मानवता की विविधतापूर्ण समृद्ध और निरंतर विकसित होती कहानियों का सच्चा प्रतिबिंब बनाते हैं.''

'चाची 420' एक्टर ने आगे कहा, "यह मेरा विनम्र विश्वास है कि कलाकार को कला से ऊपर नहीं रखा जाना चाहिए. मैं हमेशा अपनी खामियों और सुधार के अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहना पसंद करता हूं. इसलिए, काफी विचार-विमर्श के बाद मैं सम्मानपूर्वक सभी तरह के उपनामों को अस्वीकार करने के लिए बाध्य हूं.''

कमल ने अपने नोट के अंत में लिखा, "मैं विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि मेरे सभी प्रशंसक, मीडिया, फिल्म बिरादरी के सदस्य, पार्टी कैडर और साथी भारतीय, अब से मुझे केवल कमल हासन या कमल या केएच के रूप में पुकारें.'' कमल हासन अगली बार आगामी फिल्म “ठग लाइफ” में नजर आएंगे. यह फिल्‍म 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है. मणि रत्नम द्वारा निर्देशित, आगामी गैंगस्टर ड्रामा राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और मद्रास टॉकीज द्वारा सह-निर्मित है. फिल्म में सिलंबरासन टी.आर., जयम रवि, त्रिशा, अभिरामी और नासिर भी हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला