पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम अपनी जबरदस्त सिंगिंग के लिए जाने जाते हैं. बॉलीवुड के लिए भी आतिफ असलम ने कई हिट गाने गाए हैं. उनके गाने भारत में बहुत पसंद किए जाते हैं और उनकी यहां अपनी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है. आतिफ इन दिनों विदेश में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो गया है. आतिफ असलम के यूएस कॉन्सर्ट का यह वीडियो चर्चा में आ गया है. क्या है वजह चलिए आपको बताते हैं.
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आतिफ स्टेज पर परफॉर्म कर रहे होते हैं, तभी एक शख्स उन पर नोट फेंकने लगता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आतिफ असलम गा रहे हैं और सभी फैन्स उनके कॉन्सर्ट को एन्जॉय कर रहे हैं. तभी एक शख्स उन पर नोट उड़ाने लगता है. आतिफ को यह बात बिलकुल पसंद नहीं आती है और वे बीच में ही कॉन्सर्ट रोक देते हैं. वे शख्स से कहते हैं, 'भाई आओ और इन पैसों को उठा लो'.
हालांकि इसके बाद आतिफ असलम जो कहते हैं वो फैन्स से लेकर सेलेब्स तक के दिलों को जीत रहा है. आतिफ कहते हैं, 'आप भले ही अमीर होंगे, लेकिन ऐसे पैसों का अपमान न करें. इन्हें डोनेट कर दें'. सिंगर के इस बात की तारीफ अब हर जगह हो रही है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'मेरा दिल चीख रहा है लेजेंड लेजेंड लेजेंड'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'मेरा दिल चुरा लिया'. एक और यूजर ने लिखा, 'आतिफ असलम का एरा मिस कर रही हूं. प्लीज इन्हें वापस लाओ'.