शाहरुख, सलमान, आमिर के भी नहीं होंगे ऐसे फैंस, बॉलीवुड के इस एक्टर को देखने शेविंग क्रीम में ही सैलून से दौड़ा शख्स

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन अपने चहेते स्टार की एक झलक देखने के लिए सैलून में शेविंग कराता हुए बीच में ही छोड़कर सड़क पर आ गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फेवरेट एक्टर को देखने शेविंग क्रीम में ही सैलून से दौड़ आया शख्स
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, थलापति विजय, अल्लू अर्जुन, राम चरण, प्रभास और जूनियर एनटीआर के फैंस की भीड़ तो बहुत देखी होगी, लेकिन इस एक्टर के लिए एक फैन की दिवानगी इन सभी सुपरस्टार के सभी फैंस के ऊपर भारी पड़ती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन अपने चहेते स्टार की एक झलक देखने के लिए सैलून में शेविंग कराता हुए बीच में ही छोड़कर सड़क पर आ गया. अब सोशल मीडिया पर इस डाई हार्ड फैन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

नहीं देखा होगा ऐसा डाई हार्ड फैन 

दरअसल, हम बात कर रहें मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में से एक जिम्मी शेरगिल की, जो बीते नवंबर में अपनी नेटफ्लिक्स सीरीज 'सिकंदर का मुकद्दर' का दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में प्रमोशन करने पहुंचे थे. जिम्मी शेरगिल पुलिस के साथ जीप में लक्ष्मी नगर इलाके में पहुंचे थे और वहां एक्टर को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ जुटी थी. इस बीच फैंस की भीड़ से एक ऐसा फैन भी निकला, जिसने एक्टर से ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दरअसल, यह फैन सैलून में शेविंग करवा रहा था और जैसे ही इसको पता चला कि दुकान के बाहर जिम्मी शेरगिल अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं, तो वैसे ही यह फैन बिना शेव कराए, मुंह पर क्रीम लगे हुए ही जिम्मी शेरगिल को देखने पहुंच गया और अपने फोन में वीडियो रिकॉर्ड करने लगा. अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोगों के क्या रिएक्शन हैं, आइए पढ़ते हैं.
 

Advertisement

लोग बोले- फैन नंबर 1 

फैन मोमेंट के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'जिम्मी ने अपने इस फैन को आखिर देख ही लिया'. एक और यूजर ने लिखा है, 'जलवा है भाई का'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'फैन नंबर 1'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'भाई फैन हो तो ऐसा'. अब इस मजेदार वीडियो पर लोग ऐसे ही कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं और कई यूजर्स ने इस वीडियो पर फायर और लाफिंग इमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट किए हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
RG Kar Rape-Murder Case: आरोपी Sanjay Roy दोषी करार, Sealdah Court ने सुनाया फैसला