छावा में विक्की कौशल की परफॉर्मेंस देख भावुक हुआ फैन, थियेटर से निकलते बुरी तरह रोया

छावा को कथित तौर पर 130 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन की प्रोड्यूस की गई और लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी छावा छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी कहती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छावा देख भावुक हुआ फैन
Social Media
नई दिल्ली:

विक्की कौशल की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'छावा' में छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार ने फैन्स को खूब इंप्रेस किया है. एक वायरल वीडियो में फिल्म देखने वाले लोग एक्टर की परफॉर्मेंस को देखने के बाद भावुक होकर थिएटर से बाहर निकलते हुए देखे गए. लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा और डायना पेंटी भी हैं. अक्षय खन्ना ने मुगल बादशाह औरंगजेब के किरदार को पर्दे पर जिंदा कर दिया.

वायरल वीडियो में से एक में छत्रपति संभाजी महाराज की यात्रा को बड़े पर्दे पर देखने के बाद फैन्स थिएटर से बाहर निकलते और रोते हुए दिखाई दिए. जहां कुछ लोग फिल्म के बारे में बात करते हुए अपने आंसू नहीं रोक पाए, वहीं कुछ लोग विक्की के एक्टिंग स्किल्स से काफी इंप्रेस हुए.

विक्की को छावा में देख फैन इमोश्नल

छावा ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और विक्की की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई, जिसने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को पीछे छोड़ दिया, जिसने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपये कमाए थे. यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई. दो दिनों में, फिल्म ने 67.50 करोड़ रुपये कमाए और अपने पहले हफ्ते में 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करने की क्षमता रखती है.

बताया जा रहा है कि छावा को कथित तौर पर 130 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन की प्रोड्यूस की गई और लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी छावा छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी कहती है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों को काफी इंतजार था और ये फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी उतरती नजर आ रही है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Chirag paswan की पार्टी को मिल सकती हैं 25-26 सीटें- सूत्र | Breaking | LJPR