आर्यन खान को एयरपोर्ट पर एक फैन ने दिया गुलाब तो यूं आया शाहरुख के शहजादे का रिएक्शन, फैन्स बोले- ओए होए गबरू जवान 

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बीते समय काफी कठिन समय से निकले हैं. ड्रग केस के क्लीन चिट मिलने के बाद आर्यन खान अधिकतर समय अपने काम और परिवार के साथ बिताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आर्यन खान को फैन ने दिया गुलाब
नई दिल्ली:

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बीते समय काफी कठिन समय से निकले हैं. ड्रग केस के क्लीन चिट मिलने के बाद आर्यन खान अधिकतर समय अपने काम और परिवार के साथ बिताते हैं. बीते दिनों आर्यन खान को पिता शाहरुख खान के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था. वहीं हाल ही में आर्यन खान को अकेले ही एयरपोर्ट पर देखा गया जहां उनका अंदाज और स्टाइल फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. इतना ही नहीं आर्यन को पसंद करने वालों ने उनकी एक झलक देखने के लिए भीड़ भी जमा कर ली थी. 

हाल ही में आर्यन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आर्यन खान जैसे ही एयपोर्ट से बाहर आते हैं. उनके एक फैन ने उनके आते ही एक गुलाब उन्हें थमाया जिसके बाद आर्यन भी उन्हें पीछे मुड़कर शुक्रिया करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये अंदाज फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. फैन्स भी उनका अंदाज देख उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. 

Advertisement

एक फैन ने कमेंट करेत हुए कहा क्या बात है आप एक दम किंग खान की कॉपी हैं तो वहीं दूसरे ने कहा ओए होए गबरू जवान. इतना ही नहीं उनका स्वैग फैन्स फैन्स को दीवाना कर रहा है. शाहरुख खान की बात करें तो वे इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इन दिनों शाहरुख पठान फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. वहीं उनके पास जवान फिल्म भी है. इस फिल्म में साउथ स्टार नयनतारा किंग खान के साथ दिखाई देंगी.

Advertisement

VIDEO: गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
पूर्व राष्ट्रपति Bashar Al Assad की बिरादरी के लोगों को क्यों बनाया जा रहा है Syria में निशाना?