इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि तमन्ना भाटिया केरल में एक इवेंट से निकलती हुई दिखाई दे रही हैं तभी एक एक्साइटेड फैन ने उनसे मिलने के लिए अचानक सिक्योरिटी को दरकिनार कर बीच में कूद पड़ता है. तमन्ना हाथ हिलाकर सभी फैन्स को हेलो कह रही थीं. इसी बीच ये फैन आया और तमन्ना का हाथ पकड़ लिया. उसे तमन्ना के इतने करीब देख तुरंत एक महिला पुलिस अफसर आगे आ गई.
क्या था सीन ?
जो वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें तमन्ना केरल में एक इवेंट में चार चांद लगाती नजर आ रही हैं. ग्रीन कलर की साड़ी और बॉर्डर पर भारी कढ़ाई वाला पिंक ब्लाउज और जूलरी में तमन्ना काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्हें देखने के लिए फैन्स की भारी भीड़ जुटी हुई थी. तमन्ना भारी सुरक्षा के साथ फैन्स को ग्रीट करते हुए उस कॉरिडोर से बाहर निकल रही थीं. इस कॉरिडोर की दोनों तरफ फैन्स की भीड़ लगी हुई थी.
फिर एक फैन बैरिकेड को पार करके बीच कॉरिडोर में कूद जाता है. वह तमन्ना से हाथ मिलाने की गुजारिश करता है. तमन्ना तो हाथ मिलाने के लिए राजी हो जाती हैं लेकिन सिक्योरिटी वाले उसे वापस खींच लेते हैं. इससे तमन्ना भी काफी हैरान होती हैं. फिर वह सिक्योरिटी टीम को एक्साइटेड फैन के बारे में बताती हैं. वह पहले उसे शांत करवाती हैं फिर हाथ मिलाती हैं और फिर वह आराम से फैन्स के साथ सेल्फी के लिए पोज देती हैं. इसके बाद उसे बाय कर आगे बढ़ जाती हैं.
तमन्ना के इशारे का जवाब
तमन्ना के इस बर्ताव पर ना केवल वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं बल्कि सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब तारीफ मिली. एक ट्विटर यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, “जिस तरह से उन्होंने हालात को संभाला वह बहुत प्यारी और जमीन से जुड़ी इंसान हैं.” एक ने लिखा, "तमन्ना एक प्यारी इंसान हैं." एक इंटरनेट यूजर ने बताया कि यह कैसे एक सॉलिड मिसाल कायम करता है. उन्होंने लिखा, “उसने जो किया वह बहुत गलत है...हालांकि उसका रिएक्शन ऐसा था जैसे कोई बहादुरी का काम किया हो. यह एक्ट्रेस का अच्छा व्यवहार था जिसने उसे बचा लिया. इस तरह की घटनाओं के लिए ऑर्गेनाइजर्स को दोषी ठहराया जाना चाहिए.