शाहरुख खान से फैन ने पूछा 'मूवी जल्दी रिलीज कर दो ना' तो किंग खान बोले- आधी कर दूं क्या

शाहरुख खान ने पांच साल के अऱसे के बाद आज अपनी अगली फिल्म 'पठान' का टीजर रिलीज कर दिया है और फिल्म की रिलीज डेट भी एनाउंस कर दी है. लेकिन फैन्स ने उनसे बहुत ही मजेदार सवाल किए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शाहरुख खान की पठान जनवरी 2023 में होगी रिलीज
नई दिल्ली:

शाहरुख खान ने पांच साल के अऱसे के बाद आज अपनी अगली फिल्म 'पठान' का टीजर रिलीज कर दिया है और फिल्म की रिलीज डेट भी एनाउंस कर दी है. इस तरह किंग खान के फैन्स में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. इस टीजर में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण को शाहरुख खान के फिल्म में कैरेक्टर को लेकर इशारा देते हुए देखा जा सकता है. पठान 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. फिल्म के टीजर रिलीज के साथ ही शाहरुख खान ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन किया. जिसमें फैन्स ने उनसे बहुत ही मजेदार सवाल पूछे और एसआरके ने उतने ही दिलचस्प जवाब दिए. 

एक फैन ने शाहरुख से पूछा है, 'सर इतनी लेट क्यो मूवी रिलीड कर रहे हो जल्दी कर दो ना.' इसका जवाब एक्टर ने दिया, 'आधी कर दूं क्या?' वहीं एक फैन ने पूछा, 'सर पढ़ाई कैसे करूं, अच्छे से मन नहीं लगता.' इस पर किंग खान बोले, 'दिमाग ट्राई कर शायद वर्क करेगा, मन प्यार के लिए रख.'

बता दें कि शाहरुख खान ने ट्वीट करके फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की थी. उन्होंने लिखा था, 'मुझे पता है कि देर हो चुकी है, लेकिन तारीख याद रखें. पठान का समय अब शुरू होता है. आपसे 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में मुलाकात होगी. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो रही है.' इस तरह शाहरुख खान का जोरदार एक्शन अंदाज इस फिल्म में देखने को मिलेगा.

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास के साथ लॉस एंजेलिस में मनाई महाशिवरात्रि

Featured Video Of The Day
Elvish Yadav के घर पर फायरिंग का EXCLUSIVE CCTV VIDEO | BREAKING NEWS