अंकिता लोखंडे से फैन ने पूछा, 'सुशांत के साथ आपकी खास याद?', तो एक्ट्रेस ने शेयर कर दी Photo

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) से हाल ही में जब एक फैन ने पूछा कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ आपकी खास याद कौन सी है, तो इस पर एक्ट्रेस ने यह जवाब दिया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने शेयर किया सुशांत सिंह राजपूत (Sushant) के साथ का फेस टाइम फोटो
नई दिल्ली:

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) लगातार उन्हें लेकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करती नजर आ जाती हैं. दिवंगत एक्टर के 35वें बर्थडे पर भी अंकिता लोखंडे ने एक इमोशनल पोस्ट की थी. अंकिता ने सुशांत का एक पुराना वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अपने आदर्श शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के मशहूर सॉन्ग 'जादू तेरी नजर' (Jaadu Teri Nazar) पर डांस करते नजर आ रहे थे. 

वहीं, अब हाल ही में 'आस्क मी' सेशन के दौरान एक फैन ने जब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) से पूछा कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ उनकी सबसे अच्छी यादगार क्या है? तो इसका जवाब अंकिता ने एक फोटो पोस्ट करके दिया. यह तस्वीर अंकिता और सुशांत के फेस टाइम वीडियो की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, 'जब वह धोनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.'

Advertisement
Advertisement


बता दें, अंकिता (Ankita Lokhande) ने इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. वहीं, एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैन्स ने भी अपनी खूब प्रतिक्रिया दीं. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) बीते 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे. सुशांत सिंह राजपूत के करियर का बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सुशांत ने 'पवित्र रिश्ता' सीरियल से भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में फिल्म 'काय पो चे' से कदम रखा था और इसके बाद वह 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'एम.एस धोनी' जैसी कई जबरदस्त फिल्मों में भी दिखाई दिए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: New Delhi Seat पर दिलचस्प होती सियासी लड़ाई, Kejriwal को टक्कर देंगे Parvesh Verma?