बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) यूं तो फिलहाल एक्टर रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. लेकिन वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt Photo) अकसर अपने फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपना गुस्सा दिखाती नजर आ रही हैं. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि कोई फैन उनसे पूछ रहा है, "क्या आपको गुस्सा जल्दी आ जाता है?"
जिस पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt Instagram) जवाब देते हुए कहती हैं, "मैं कहूंगी ये सच है, लेकिन मैं कंट्रोल करना सीख रही हूं." आलिया भट्ट के इस वीडियो को वूम्प्ला के इंस्टाग्राम एकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. इसके अलावा उनकी अगली फिल्म संजय लीला भंसाली के डॉयरेक्शन में बनी गंगूबाई काठियावड़ी है. एक्ट्रेस के लिए साल 2020 प्रोफेशनल फ्रंट पर अच्छा नहीं रहा. उनकी फिल्म सड़क 2 को खूब बायकॉट किया गया और फिल्म बुरी तरह पिट गई. आलिया इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर ज्यादा सुर्खियों में है.