मशहूर पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा का 65 साल की उम्र निधन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जताया दुख

‘ पुत्त जट्टा दें’ , ‘ ट्रक बल्लिया’ , ‘बदला जट्टी दा’ और ‘ ऊंचा दर बाबा नानक दा’ जैसे लोकप्रिय पंजाबी गीतों के गायक सुरिंदर शिंदा का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने, लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अंतिम सांस ली.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मशहूर पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा का 65 साल की उम्र निधन
नई दिल्ली:

‘ पुत्त जट्टा दें' , ‘ ट्रक बल्लिया' , ‘बदला जट्टी दा' और ‘ ऊंचा दर बाबा नानक दा' जैसे लोकप्रिय पंजाबी गीतों के गायक सुरिंदर शिंदा का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने, लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनकी उम्र करीब 65 वर्ष थी. उनके निधन की पर गायकों, राजनेताओं सहित कई लोगों ने दुख व्यक्त किया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट में लिखा, ''प्रसिद्ध गायक सुरिंदर शिंदा जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. 'पंजाब की आवाज' हमेशा के लिए खामोश हो गई.''

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'महान पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा के प्रशंसकों और परिवार के प्रति गहरी संवेदना. पंजाबी संगीत में उनका योगदान अमूल्य है. उनकी आवाज अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली थी. दुनिया भर में उनके लाखों प्रशंसक शिंदा जी को याद करेंगे. उनकी आत्मा को शांति मिले.' गायक और अभिनेता हरभजन मान ने भी शिंदा के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि पंजाबी संगीत को अपूर्णीय क्षति हुई है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ पंजाबी लोक गायकी के एक सुनहरे युग का अंत!'' शिंदा के परिवार में उनका एक बेटा मनिंदर शिंदा है और वह भी संगीतकार है.

Advertisement

डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​की पार्टी में पहुंचे रणबीर-आलिया, गौरी, मलाइकाऔर अन्य सेलेब्स

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Sharad Pawar का बयान डीकोड....अब इलेक्शन फिक्सिंग? | Khabron Ki Khabar