VIDEO: मशहूर पंजाबी सिंगर काका के हमशक्ल ने मचाई सोशल मीडिया पर धूम, देखकर आप भी खा जाएंगे धोखा

काका के एक हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें एक फैन काका की कॉपी करता दिख रहा है. इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें एक लड़का काका की तरह दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पंजाबी सिंगर काका के हमशक्ल ने किया उनके गाने को रिक्रिएट!
नई दिल्ली:

मशहूर पंजाबी सिंगर काका को कौन नहीं जानता. अपने गाने 'सूरमा' से घर घर में चहेते बन चुके सिंगर काका की पंजाब ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैन फॉलोइंग है. काका की पॉपुलेरिटी इतनी है कि उनके फैंस उनकी ही तरह दिखने और गाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में काका के एक हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें एक फैन काका की कॉपी करता दिख रहा है. इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें एक लड़का काका की तरह दिख रहा है और वो दो विदेशी युवतियों के बीच खड़ा होकर काका के ही फेमस गाने पर लिपसिंग करता नजर आ रहा है. गाना है 'दूर दूर जावे मेरे काले रंग तो..'

काका के हमशक्ल दिख रहे इस फैन ने लिटिल काका जी ऑफिशियल नाम से ही अकाउंट बनाया है, जिसमें वो काका के गानों को रिक्रिएट करके लोगों का दिल जीत रहा है. 

इंस्टाग्राम के इस अकाउंट पर काका के हमशक्ल का केवल ये ही गाना पॉपुलर नहीं है, इससे पहले भी इस युवक ने काका के कई गाने उनके ही अंदाज में रिक्रिएट किए हैं, जिनको लोगों ने काफी पसंद किया है. इस पोस्ट पर भी लोग काफी कमेंट कर रहे हैं. काका के फैंस को ये पोस्ट पसंद आ रहा है और कई लोगों ने लिखा है कि इस पोस्ट को देखकर उन्हें काका की याद आ गई. 

सिंगर काका की बात करें तो 2019 में सूरमा गाने से काका ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया और उन्हें जोरदार रिस्पॉन्स मिला. बता दें कि काका ने अपनी मेहनत के दम पर नाम कमाया है, जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तब उनके ऊपर किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस का हाथ नहीं था. बीटेक की पढ़ाई करने के बाद काका ने सिंगिंग में करियर बनाने का फैसला किया और यूट्यूब पर उनका पहला ही गाना जबरदस्त तरीके से लोकप्रिय हुआ. इसके बाद 2020 में उनका गाना तीजी सीट आया और इस गाने को भी लोगों ने काफी पसंद किया. इसके अलावा लिबास गाना भी काफी पसंद किया गया.

Featured Video Of The Day
SC On Stray Dogs: Supreme Court के फैसले पर जंतर मंतर में डॉग लवर्स का जश्न, आवारा नहीं, ये हमारा है