बहुत हुआ एक्शन अब साउथ लाएगा रोमांस और कॉमेडी का तड़का, नई मूवी का आ गया ट्रेलर देख फैंस बोले- सबसे बड़ी हिट होगी...

विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी मूवी फैमिली स्टार का ट्रेलर आ गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फैमिली स्टार का ट्रेलर आया
नई दिल्ली:

साल 2024 की शुरुआत से साउथ की ओर से बॉक्स ऑफिस पर एक्शन और थ्रिलर फिल्मों का ढेर लगा है, जिसमें अब्राहम ओजलर, हनु मान, ब्रह्मयुगम और मंजुम्मल बॉयज जैसी मूवीज का नाम शामिल है. लेकिन अब विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर सिनेमा प्रेमियों के लिए फैमिली, रोमांटिक और कॉमेडी से भरपूर फिल्म ले आए हैं, जिसका नाम है फैमिली स्टार. हाल ही में फिल्म के टीजर को फैंस का खूब प्यार मिला था. लेकिन अब अपकमिंग मूवी का ट्रेलर सामने आ गया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

5 अप्रैल 2024 को रिलीज होने जा रही फैमिली स्टार को परशुराम ने डायरेक्ट किया है. मूवी की कहानी एक भारतीय मध्यवर्गीय परिवार की है, जो पारिवारिक रिश्तों के उतार-चढ़ाव से जूझता नजर आता है. इस कहानी में गोवर्धन है, जो जीवन में महानता हासिल करना चाहता है लेकिन उसे रिश्ते/विश्वास/अहंकार के असंख्य मुद्दों से गुजरना पड़ता है. लीड रोल में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर नजर आ रहे हैं. जबकि दिव्यांशा कौशिक, अजय घोष, रोहिनी हाथनगढ़ी और वासुकी अहम रोल में दिख रहे हैं.

ट्रेलर को देखने के बाद फैंस का कहना है कि विजय देवरकोंडा अपने पुराने अवतार में लौट आए हैं. वहींं दूसरे यूजर ने लिखा, यह उनकी सबसे बड़ी हिट साबित होगी. 

Advertisement

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा को अर्जुन रेड्डी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. हालांकि कुशी और लाइगर जैसी मूवीज के कारण वह इन दिनों फ्लॉप एक्टर्स की गिनती में आ रहे हैं. हालांकि फैमिली स्टार कितनी हिट होती है यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा. 

Advertisement

 मृणाल ठाकुर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जा रही हैं. सीता रामम और हाय नाना बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. जबकि दुलकर सलमान के साथ उनकी कैमेस्ट्री काफी पसंद की गई थी. वहीं हाय नाना में नानी के साथ रोमांस ने फैंस का दिल जीत लिया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
23 साल IIT Vs 30 सेकंड Reel: असली स्टार कौन? | HC Verma और Anjali Arora पर छिड़ी जंग