शादी से पहले ही फैमिली मैन बने विजय देवरकोंडा, यकीन नहीं तो खुद देख लीजिए इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है ये वीडियो

विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म The Family Star का टीजर रिलीज कर दिया गया है और ये इस वक्त इंटरनेट पर खूब ट्रेंड भी कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर
नई दिल्ली:

मृणाल ठाकुर और विजय देवरकोंडा की आने वाली फिल्म 'फैमिली स्टार' का टीजर रिलीज हो चुका है और रिलीज के बाद से ही यह काफी ट्रेंड कर रहा है. टीजर में एक सच्चे फैमिली मैन (विजय देवरकोंडा) की कहानी दिखाई गई है - वह खाना बनाता है, प्यार करता है, जरूरत पड़ने पर गुंडों से लड़ता है - वह यह सब करता है. यह साबित होने के बाद कि विजय देवरकोंडा वास्तव में एक "फैमिली स्टार" हैं हमें मृणाल ठाकुर के कैरेक्टर से इंट्रोड्यूस करवाया जाता है. विजय और मृणाल एक बस स्टैंड पर मिलते हैं. वह विजय से उसे उसके कॉलेज तक छोड़ने के लिए कहती है. वह जवाब देता है, "मेरे लिए पेट्रोल खरीदो, मैं तुम्हें जरूर छोड़ दूंगा." अभी के लिए इतना ही.

फैमिली स्टार का टीजर यहां देखें:


मृणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर किया और उन्होंने लिखा, "मचअवेटेड फैमिली स्टार टीजर अब रिलीज हो गया है. 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में. #फैमिलीस्टार #फैमिलीस्टारऑनअप्रैल5" इस बीच विजय देवरकोंडा ने टीजर साझा किया और लिखा, "यह 5 अप्रैल फैमिली स्टार. मेरे सभी प्यारे परिवारों के लिए #फैमिलीस्टारटीज़र"

इस साल की शुरुआत में विजय देवरकोंडा ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया और फिल्म की रिलीज की तारीख अनाउंस की थी. उन्होंने लिखा, "5 अप्रैल, 2024 को आ रहा हूं." पिछले साल दिवाली पर फैमिली स्टार के एक्टर्स ने अपने इंस्टाफैम को कुछ इस तरह विश किया था, "हमारे परिवार की तरफ से आपके परिवार को शुभ दीपावली. इस छुट्टियों के मौसम से परे उत्सव की खुशियां दोगुनी करने के लिए, #FamilyStar का पहला सिंगल बहुत जल्द आ रहा है." परशुराम के लिखी और उन्हीं के डायरेक्शन में बनी फैमिली स्टार इस साल 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Vande Mataram Lok Sabha Debate: बीच डिबेट में क्यों भिड़ गए BJP-SP प्रवक्ता?