200 करोड़ की फिल्म देने का दावा करने वाले विजय देवरकोंडा की रिलीज हुई फैमिली स्टार, देखें क्या है सोशल मीडिया यूजर्स का रिव्यू

Family Star Social Media Review: विजय देवरकोंडा की फिल्म फैमिली स्टार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए फैंस ने सोशल मीडिया पर रिव्यू दे दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फैमिली स्टार का सोशल मीडिया रिव्यू आ गया है
नई दिल्ली:

Family Star Social Media Review: विजय देवरकोंडा इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां उनकी मृणाल ठाकुर के साथ फिल्म फैमिली स्टार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है तो वहीं उका 200 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म देने का बयान चर्चा का विषय बन गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर फैमिली स्टार, जो 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को फैंस का प्यार तो मिल रहा है. लेकिन कुछ लोग मूवी को फ्लॉप बताते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं फैमिली स्टार का सोशल मीडिया रिव्यू...

एक यूजर ने लिखा, देवरकोंडा की फिल्म पहला हाफ अल्टीमेट है. दूसरे यूजर ने फिल्म का एक सीन शेयर कर लिखा, ब्लॉकबस्टर राउडी. 

तीसरे यूजर ने लिखा, फिल्म बेकार है. विजय को फिल्म को रिलीज करने से पहले सोचना चाहिए. ओवर हाइप मूवी फेल हुई. 

चौथे यूजर ने लिखा, फैमिली स्टार का पहला भाग बहुत अच्छा है!! फैमिली मूवी. इंटरवल बैंग विजय देवरकोंडा एक स्टनर हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि साल 2022 में विजय देवरकोंडा ने दावा किया था कि अनन्या पांडे की रोमांटिक एक्शन ड्रामा लाइगर 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस थियेटर में हासिल करेगी. वहीं एक बार फिर ऐसा ही कुछ दावा एक्टर ने किया है. एक्टर ने कहा है कि वह कभी ना कभी 200 करोड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म जरुर दूंगा. 

Advertisement

फैमिली स्टार की बात करें तो परशुराम द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं यह मूवी 50 करोड़ के बजट में बनने की बात कही जा रही है. 

Advertisement

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Featured Video Of The Day
Turkey Fire: 66 लोगों की मौत, 50 घायल...तुर्की में आग बनी काल!