Family Star Box Office Collection Day 1: आ गया विजय देवरकोंडा की फैमिली स्टार का रिजल्ट, पहले दिन की इतने करोड़ की ओपनिंग

Family Star Box Office Collection Day 1: आड़ुजीवितम द गोट लाइफ, क्रू और टिल्लू स्क्वैयर के शोर में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फैमिली स्टार के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Family Star Box Office Collection Day 1 फैमिली स्टार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
नई दिल्ली:

Family Star Box Office Collection Day 1: 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फैमिली स्टार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे सोशल मीडिया और क्रिटिक्स द्वारा मिक्स रिव्यू मिला है. हालांकि फैमिली स्टार हिट होगी या फ्लॉप यह आने वाले पहले वीकेंड पर जरुर पता लग जाएगा. इससे पहले फिल्म की पहले दिन की कमाई सामने आ गई है, जिसे देखकर फिल्म डिसेंट कमाई कर सकती है. इसका अंदाजा जरुर लगाया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं फैमिली स्टार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1...

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फैमिली स्टार ने पहले दिन 5.75 करोड़ की कमाई पहले दिन की है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 7 करोड़ तक पहुंचा है. बजट की बात करें तो परशुराम द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म का बजट 50 करोड़ का बताया जा रहा है. वहीं उम्मीद है कि पहले वीकेंड फिल्म 20 करोड़ तक की कमाई हासिल कर लेगी. 

पिछले हफ्ते रिलीज हुई क्रू, गॉडजिला एक्स कॉन्ग द न्यू एम्पायर, टिल्लू स्क्वैयर और आड़ुजीवितम द गोट लाइफ की बात करें तो क्रम अनुसार, क्रू ने भारत में 47.53 करोड़ की कमाई की है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 80 करोड़ पार हो गया है.  गॉडजिला एक्स कॉन्ग द न्यू एम्पायर ने भारत में 61.83 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1950 करोड़ की कमाई की है. टिल्लू स्क्वैयर ने 51 करोड़ भारत और वर्ल्डवाइड 80 करोड़ कमाए हैं. जबकि आड़ुजीवितम द गोट लाइफ ने भारत में 49.58 करोड़ और वर्ल्डवाइड 94.1 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है. 

गौरतलब है कि हाल ही में विजय देवरकोंडा ने 200 करोड़ की कमाई देने वाली फिल्म उनके करियर में देने का दावा किया है, जिसके चलते वह सुर्खियों में हैं. 

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal Press Conference: चुनाव से पहले केजरीवाल की जनता से अपील, कहा- अपना वोट मत बेचना