फेम गेम का ट्रेलर आउट, सुपरस्टार अनामिका आनंद के रोल में दिखेंगी माधूरी 

नेटफ्लिक्स सीरीज द फेम गेम का ट्रेलर आज आउट हो गया है. माधुरी दीक्षित इस वेब सीरीज में एक नए तरह के रोल में दिखेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फेम गेम का ट्रेलर आउट, सुपरस्टार अनामिका आनंद के रोल में दिखेंगी माधूरी 
द फेम गेम में माधुरी दिखेंगी अलग अंदाज में
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स सीरीज द फेम गेम का ट्रेलर आज आउट हो गया है. माधुरी दीक्षित इस वेब सीरीज में एक नए तरह के रोल में दिखेंगी. वह इसमें लीड रोल में हैं. सीरीज में सुपरस्टार अनामिका आनंद की कहानी दिखाई गई है, जो अचानक गायब हो जाती है. अनामिका आनंद के लापता होने पर उसकी फैमिली और फ्रेंड्स ससपेक्ट हैं. अनामिका आनंद के पति के रूप में संजय कपूर हैं. इन दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. माधुरी दीक्षित का यह पहला वेब सीरीज है और अपने पहले ही वेब सीरीज से वह धमाल करने को तैयार हैं. 

अनामिका के बेटे का कहना है कि अनामिका की लाइफ में बहुत कुछ उथल पुथल था. अनामिका के को – एक्टर मानव कौल का कहना है कि उनके और अनामिका के रिश्ते में बहुत कुछ था. वह कहते हैं कि हम को – एक्टर्स से ज्यादा थे. ट्रेलर की शुरुआत माधुरी दीक्षित (अनामिका आनंद) के साथ होती है. वह कहती हैं कि वह ब्लेस्ड महसूस करती हैं. वह एक मां, पत्नी और एक बेटी हैं. उनकी एक सिंपल सी फैमिली है. हालांकि यह उनकी लाइफ से विपरीत है. ट्रेलर में अनामिका अक्सर अपनी असली पहचान पर सवाल उठाती है, क्योंकि वह स्क्रीन पर हर रोज एक नए रोल में दिखती है.  

Advertisement

माधुरी दीक्षित ने ट्रेलर को लेकर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, "सुना था, स्टारडम एक पल में गयाब हो जाती है, लेकिन सुपरस्टार ही गायब हो जाए, वो कभी नहीं सुना था. अपनी परफेक्ट लाइफ की कहानी बताने आ रही है अनामिका आनंद बहुत जल्दी. 25 फरवरी को इसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Rule Of Law With Sana Raees Khan में समझिए आखिर क्या है Act Of War?