सलमान खान के नाम पर पैसा बनाने के लिए वायरल हुआ फर्जी ऐड, फैन्स के साथ गलत होता देख एक्टर ने धोखाधड़ी करने वालो की दी धमकी

सलमान खान को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी. फैन्स के साथ धोखाधड़ी की आशंका देख भाईजान ने तुरंत सफाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान के नाम पर फर्जी ऐड
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की टीम ने अमेरिका में सलमान खान के कॉन्सर्ट से जुड़ी फर्जी खबर पर सफाई दी है. सोमवार (16 सितंबर) को बॉलीवुड के भाईजान की टीम ने अपने फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘वांटेड' फेम एक्टर के यूएसए टूर के बारे में फर्जी अपडेट से जुड़ी एक एडवाइजरी पोस्ट शेयर की. इसमें लिखा है, “यह सूचित किया जाता है कि न तो सलमान खान और न ही उनकी कोई कंपनी या टीम 2024 में यूएसए में कोई कॉन्सर्ट ऑर्गेनाइज कर रही है.” उन्होंने कहा, “मिस्टर खान की परफॉर्मेंस की बात करने वाले दावे पूरी तरह से झूठे हैं. कृपया ऐसे किसी इवेंट को बढ़ावा देने वाले किसी भी ईमेल, मैसेज या ऐड पर भरोसा ना करें.”

उन्होंने कहा, “धोखाधड़ी के मकसद से सलमान खान के नाम का गलत इस्तेमाल करते पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.” इससे पहले सलमान खान के मैनेजर जोर्डी पटेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 5 अक्टूबर को शाम 4 बजे (ईएसटी) यूएसए, कैलिफोर्निया में शुरू होने वाले सलमान के कॉन्सर्ट का एक नकली पोस्टर शेयर किया. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, टिकट न खरीदें. सलमान खान 2024 में अमेरिका में कोई भी परफॉर्मेंस नहीं करेंगे.

Advertisement

फिलहाल सलमान खान अपनी आने वाली एक्शन से भरपूर थ्रिलर फ‍िल्‍म ‘सिकंदर' की शूटिंग में बिजी हैं. इसे ‘गजनी' फेम डायरेक्टर ए आर मुरुगादॉस डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी लीड रोल में होंगी. यह फिल्म रश्मिका, काजल और डायरेक्टर ए आर मुरुगादॉस के साथ सलमान की पहली ग्रैंड कोलेबोरेशन और सलमान खान और पॉपुलर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के बीच 2014 की ब्लॉकबस्टर ‘किक' के बाद दूसरी कोलेबोरेशन है.

Advertisement

सलमान खान को आखिरी बार 2023 की एक्शन-कॉमेडी ‘किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था. इसे ‘हाउसफुल 4' फेम डायरेक्टर फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, वेंकटेश दग्गुबाती, पलक तिवारी, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, भाग्यश्री, जगपति बाबू, आसिफ शेख और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी लीड रोल में थे.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान वरुण धवन की ‘बेबी जॉन' में एक स्पेशल कैमियो करते दिखेंगे. फिल्म में ‘दशहरा' एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी लीड रोल में होगीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट