पुष्पा में IPS भंवर सिंह शेखावत के मेकअप का वीडियो वायरल, देखें कैसे फहाद फासिल को खतरनाक लुक दिया गया

फहाद फासिल की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें पुष्पा में IPS भंवर सिंह शेखावत के रोल के लिए मेकअप किया जा रहा है. वीडियो को प्रीतिशील नाम के इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन दिया गया है, IPS भंवर सिंह शेखावत @fahadfaassil के रोल के लिए हमने चेहरे और सिर पर निशान बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'पुष्पा: द राइज' के रोल के लिए फहाद फासिल मेकअप कराते हुए
नई दिल्ली:

पुष्पा: द राइज ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया. फिल्म सुपरहिट रही और दुनियाभर में इस फिल्म के गाने और डायलॉग्स लोगों की जुबान पर लंबे समय तक रहे. फिल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में जहां अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की तारीफ हुआ तो वहीं इस फिल्म में विलेन के रोल में फहाद फ़ासिल को भी लोगों ने खूब पसंद किया. अब फैन्स को फिल्म के पार्ट 2 यानी पुष्पा 2 का इंतजार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम शुरू हो चुका है और मेकर्स अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल के बीच  खतरनाक एक्शन सीन फिल्माना चाहते हैं.

फहाद फासिल की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें पुष्पा में IPS भंवर सिंह शेखावत के रोल के लिए मेकअप किया जा रहा है. वीडियो को प्रीतिशील नाम के इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन दिया गया है, IPS भंवर सिंह शेखावत @fahadfaassil के रोल के लिए हमने चेहरे और सिर पर निशान बनाया. गंजे लुक के साथ उनका मेकअप बेहद बारीकी से किया.  अपनी धमाकेदार एंट्री से उन्होंने फिल्म के आखिरी पंद्रह मिनट पूरी तरह से हिला कर रख दिए. 

Advertisement

बता दें कि पुष्पा पार्ट 2 का प्री-प्रोडक्शन काम शुरू हो चुका है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल के बीच जबरदस्त एक्शन सीन फिल्माने के मूड में हैं. कहा जा रहा है कि दोनों के ही किरदार पार्ट 2 में एक-दूसरे से भिड़ते नज़र आएंगे और मेकर्स प्लानिंग में हैं कि इनके बीच खतरनाक एक्शन सीन फिल्माया जाए. पहले पार्ट में भी फहाद फासिल को विलेन के रोल में शानदार एक्टिंग फैंस देख चुके हैं.   

Advertisement

 ये भी देखें  : एयरपोर्ट पर हाथ में हाथ डाले स्पॉट हुए : ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK: India-Pakistan Match पर क्या बोले Jammu Kashmir के Cricket Fans? | Champions Trophy