इस एक्शन फिल्म का आ रहा है चौथा पार्ट, लीड एक्टर में कोई नहीं है 55 से कम, एक तो 77 की उम्र में दिखाएगा ताबड़तोड़ एक्शन

हॉलीवुड फिल्म एक्सपेंडेबल्स 4 को स्कॉट वॉ डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले इसका तीसरा पार्ट 2014 में आया था. इस फिल्म में जेसन स्टेथन, सिल्वेस्टर स्टेलॉन, डॉल्फ लंग्रेन, रैंडी कुटुर, 50 सेंट, मेगन फॉक्स, टोनी जा, आइको उवैस, जैकस सिपियो, लेवी ट्रान और एंडी गार्सिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एक्शन फिल्म और अनुभवी सितारे, 22 सितंबरको हो रही रिलीज
नई दिल्ली:

इस फिल्म के तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं. हर एक पार्ट में ताबड़तोड़ एक्शन नजर आया. दुनिया के टॉप सुपरस्टार नजर आए. हर बार ऐसे सुपरस्टार दिखे जो उम्र के 50 या 60 के पड़ाव को पार कर चुके हैं. अब इस फिल्म का चौथा पार्ट भी रिलीज के लिए तैयार है. इस बार भी हॉलीवुड के मंझे हुए सितारे इसमें नजर आएंगे. खास यह कि फिल्म की लीड स्टारकास्ट के अहम सितारों में कोई भी 55 साल से कम उम्र का नहीं है. यही नहीं, फिल्म में वह एक्शन में कोई कोताही बरतते हुई भी नजर नहीं आएंगे. यही नहीं, इस फिल्म के मेन एक्टर तो 77 की उम्र में हैं और कभी वह रॉकी कहलाए तो कभी रैम्बो.  (ट्रेलर देखने के लिए यहां क्लिक करें)

हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड फिल्म एक्सपेंडेबल्स 4 की. फिल्म को स्कॉट वॉ डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले इसका तीसरा पार्ट 2014 में आया था. इस फिल्म में जेसन स्टेथन, सिल्वेस्टर स्टेलॉन, डॉल्फ लंग्रेन, रैंडी कुटुर, 50 सेंट, मेगन फॉक्स, टोनी जा, आइको उवैस, जैकस सिपियो, लेवी ट्रान और एंडी गार्सिया हैं. एक्सपेंडेबल्स 4 फिल्म 22 सितंबर 2013 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में जोरदार एक्शन दिखेगा और एक बार फिर फैन्स अपने चहेते सितारों को सिल्वरस्क्रीन पर देख सकेंगे. 

लेकिन दिलचस्प इसकी लीड स्टारकास्ट की एज है. फिल्म मेन एक्टर्स की बात करें तो किसी की भी उम्र 55 साल से कम नहीं है. जेसन स्टेथम एक्सपेंडेबल्स 4 के साथ फिल्म फ्रेंचाइजी में मेन सीट पर आने वाले हैं क्योंकि सिल्वेस्टर की इस सीरीज में यह आखिरी फिल्म बताई जा रही है. जेसन की उम्र 56 साल है. वहीं अगर  सिल्वेस्टर स्टेलॉन की बात करें तो यह वर्ल्ड फेमस यह एक्शन स्टार 77 साल के हैं और कमाल का एक्शन करने के लिए पहचाने जाते हैं. वहीं इस फ्रेंचाइजी के प्रमुख एक्टर डॉल्फ लंग्रेन की उम्र 65 साल तो दूसरे एक्टर रैंडी कुटुर की उम्र 60 है. इस हॉलीवुड के अनुभवी कलाकार बॉक्स ऑफिस पर एक्शन का घमासान करने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Tejashwi Yadav Meeting: Congress नहीं चाहती तेजस्वी CM बने? | Khabron Ki Khabar