एक्टिंग छोड़ संन्यास लेने की तैयारी में ये बिग बॉस कंटेस्टेंट, बोलीं- मैं सोच लिया है कि...

युविका चौधरी ने पारस छाबड़ा से बातचीत में कई ऐसी बातें बताईं जिनके बारे में शायद आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि उनके दिमाग में ये सब चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोह-माया त्यागने की प्लानिंग में एक्ट्रेस!
Social Media
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी हाल में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट आबरा का डाबरा शो में पहुंची थीं. यहां युविका ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर और लाइफ एक्सपीरियंस और फ्यूचर की सोच को लेकर खुलकर बात की. इसी बातचीत के दौरान पारश छाबड़ा ने कहा कि युविका की कुंडली में योग है कि वो बहुत जल्द संत बनने वाली हैं. इस पर युविका ने कहा, बहुत जल्द तो नहीं लेकिन जिंदगी में उन्होंने सोचा कि आगे चलकर वह पूरी तरह सेवा भाव से समाज को समर्पित हो जाएंगी. इस पर पारस ने कहा कब जब आपकी बच्ची बड़ी हो जाएगी तो युविका ने हां में जवाब दिया.

इस पर पारस ने कहा कि ठीक है हम मिलकर सेवा करेंगे. यही वजह है कि मैंने अभी तक शादी नहीं की. इस पर युविका कहती हैं कि सांसारिक जीवन जीना भी बहुत जरूरी है यह आपको बहुत कुछ सिखाता है. युविका ने कहा, आज अगर मां नहीं बनी होती तो ये पता नहीं चलता कि जिंदगी में आप अलग तरह से भी सोच सकते हो. आप जिंदगी को, मां-बाप को और अपने रिश्तों को और ज्यादा अहमियत देने लगते हो. बदलाव जरूरी है, संघर्ष जरूरी है बिना दर्द के आप बेहतर नहीं हो सकते.

वर्कफ्रंट पर बात करते हुए युविका ने बताया कि उन्होंने एक्टिंग में वापसी कर ली है और बहुत जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट्स अनाउंस करेंगी. फिलहाल वह बस इतना ही शेयर करना चाहती हैं कि काम पर वापसी हो चुकी है और शूटिंग भी बहुत जल्द शुरू होगी.

Featured Video Of The Day
Bihar Election: Cabinet की आखिरी बैठक में Nitish ने खोला खजाना, युवाओं से बुजुर्ग तक सभी को फायदा