कॉन्सर्ट में अफेयर का हुआ खुलासा, गंवानी पड़ी नौकरी, अब सिंगर पर लीगल एक्शन लेंगे एक्स सीईओ, बोले-मुझे मीम...

कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के दौरान अपनी एचआर हेड के साथ नजदीकियां बढ़ाते देखे गए एंडी बायरन ने कोल्डप्ले पर मानहानि का दावा करने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kiss cam में फंसे एस्ट्रोनॉमर पूर्व सीईओ ने कोल्ड प्ले पर करेंगे मुकदमा
नई दिल्ली:

पिछले दिनों कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान एस्ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ अपनी एचआर हेड के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करते हुए पकड़े गए थे. कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान एक किस कैम में कंपनी के सीईओ एंडी बायरन और उनकी एचआर हेड की हरकतों को कैद कर दिया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद एंडी को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा और उनका काफी इंटरनेट पर मजाक भी बनाया गया, जिसके बाद एंडी ने कोल्डप्ले के खिलाफ मुकदमा करने का फैसला किया है. आपको बता दें कि एंडी ने कहा है कि वो कोल्डप्ले और इवेंट ऑर्गेनाइजर के खिलाफ प्राइवेसी में खलल डालने और इमोशनल डैमेज करने के लिए कोर्ट केस करने जा रहे हैं.

कोल्डप्ले पर सोशल मीडिया पर अपमानित करने का लगाया आरोप

सूत्रों के मुताबिक एंडी का कहना है कि उन्होंने इस वीडियो को फिल्माने की और पब्लिकली अपमानित किए जाने की अनुमति नहीं दी थी. उन्हें लग रहा है कि कोल्डप्ले ने उनके वीडियो का मीम बना दिया है, जिससे वो सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपमानित हो रहे हैं. आपको बता दें कि कोल्डप्ले के आर्टिस्ट क्रिस मार्टिन ने एंडी और उनकी कंपनी की एचआर हेड के बीच अफेयर होने की बात भी कही थी. ऐसे में ये केस मानहानि का दावा करने के लिए बन सकता है.

क्या वाकई मानहानि का दावा बनता है

जिस वीडियो को मीम कहा जा रहा है, उसमें क्रिस मार्टिन कहते हैं - उन्हें देखो,जैसे ही उन्होंने देखा कि कैमरा उन पर फोकस कर रहा है, दोनों खुद को छिपाने की कोशिश करने लगे. मगर फिर भी ये वीडियो सामने आ ही गया. इस वीडियो में कहा गया कि एंडी अपनी बीवी को चीट कर रहे हैं. इसके बाद उनकी पत्नी ने अपने नाम के आगे से एंडी का सरनेम तक हटा दिया. वकीलों का कहना है कि मानहानि का दावा करते वक्त एंडी को ये साबित करना होगा कि किस कैम में कैद उनकी हरकत कोई अफेयर नहीं थी. अगर ऐसा साबित हो जाता है तो कोल्डप्ले पर केस दायर हो सकता है. हालांकि कोल्डप्ले ने केस दायर करने की इन हरकतों पर कोई जवाब नहीं दिया है. लॉ एक्सपर्ट का कहना है कि मानहानि का मुकदमा काफी लंबा हो सकता है क्योंकि ऐसी जगह पर जहां 70 हजार लोग बैठे हों, वहां आप प्राइवेसी की उम्मीद करना बेवकूफी है. ऐसा लगता है कि एंडी दूसरों पर अपनी गलती लादना चाह रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP में बिजली संकट, मंत्री A K Sharma ने शेयर किया Call Recording, बिजली अधिकारी प्रशांत सिंह सस्पेंड
Topics mentioned in this article