एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की 1991 की मॉडलिंग की तस्वीरें हुईं वायरल, गारंटी है लुक देखते ही कहेंगे WOW

बॉलीवुड की एवरग्रीन क्वीन रेखा ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. वे अपनी फिल्मों के साथ ही अपने ग्लैमरस फोटोशूट को लेकर भी काफी लाइमलाइट में रहीं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की 1991 की मॉडलिंग की तस्वीरें हुईं वायरल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रेखा की मॉडलिंग की तस्वीरें वायरल
  • तस्वीरें देखते ही मुंह से निकलेगा वाह
  • बतौर बाल कलाकार की थी करियर की शुरुआत
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

हिन्दी सिनेमा में अपने एवरग्रीन गानों और अभिनय से सबसे अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रेखा (Rekha) आज भी एक्ट्रेसेस को खूबसूरती के मामले में बराबर की टक्कर देती हैं. रेखा भले ही किसी सोशल मीडिया पेज पर ना हों, लेकिन उनके फैंस कल्ब की लंबी लाइन है. बता दें कि रेखा जितनी बेहतरीन अभिनेत्री हैं उतनी ही शानदार मॉडल भी रही हैं. बाल कलाकार से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रेखा आज बॉलीवुड की दुनिया की सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं.

Rekha

रेखा (Rekha) अक्सर अपने फोटोशूट को लेकर चर्चाओं में बनी रहीं थीं. 50 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने 180 से ज्यादा फिल्में कीं, जिसमें से कुछ बी ग्रेड की फिल्में भी शामिल हैं. रेखा ने साल 1966 में अपना फिल्मी करियर शुरु किया. अभिनय के साथ ही लोगों ने उनकी खूबसूरती को काफी सराहा. रेखा को जितनी पॉपुलेरिटी अपने फिल्मों से मिली उससे ज्यादा वे अपने फोटोशूट को लेकर लाइमलाइट में रही हैं. 

Rekha

साल 1991 में किए फोटोशूट की तस्वीरों ने रेखा को रातों रात सुपरस्टार बना दिया. रेखा के कॉन्फिडेंस को देख. बड़े प्रोजेक्ट की फिल्मों की लाइन लग गई और उन्होंने अपने गलैमरस अंदाज से सभी की बोलती बंद कर दी. 

Advertisement

Rekha

इतना ही नहीं रेखा-काजोल के साथ सिनेब्लिट्ज पत्रिका के कवर फोटो को लेकर चर्चाओं में आईं. जिसमें उन्होंने काजोल के साथ सिंगल स्वेटर में फोटोशूट करवाया था. इस तस्वीरें के सामने आते ही हड़कंप मच गया था. रेखा के ऑफशोल्डर लुक ने चारों तरफ धूम मचा दी थी. 

Advertisement

Rekha

रेखा (Rekha) ने कई बड़ी फिल्में की हैं. 'काम सूत्र: ए टेल ऑफ लव',  'आस्था', 'सिलसिला', 'खून भरी मांग', 'उमराव जान, उत्सव' जैसी कई शानदार फिल्म में काम किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Ghana Visit: व्यापार को होगा कितना फायदा, घाना उद्योग संघ के Mukesh Thakwani ने क्या बताया
Topics mentioned in this article