शाही परिवार का लड़का फिर भी डायरेक्टर ने पहली ही फिल्म से कर दिया था बाहर, फोटो में दिख रहे बच्चे को पहचाना क्या?

तस्वीर में दिख रहा बच्चे ने हीरो के रोल में बॉलीवुड में एंट्री की थी. जबकि आज वह विलेन के किरदार के लिए दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
तस्वीर में दिख रहे बच्चे को पहचाना क्या
नई दिल्ली:

बड़े परिवारों और रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाले एक्टर्स बेहद कम ही इंडस्ट्री में देखने को मिलते हैं. वहीं जब बात उनके करियर की होती है तो कुछ ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो पाते हैं. ऐसा ही एक बच्चा, जो शाही खानदान में पैदा हुआ. लेकिन पहली फिल्म के लिए डायरेक्टर को इम्प्रेस कर पाया. वहीं बात यहां तक पहुंच गई कि उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया. तस्वीर में दिख रहे इस स्टार को अगर आपने नहीं पहचाना तो हम आपको बताते हैं यह और कोई नहीं बल्कि एक्टर सैफ अली खान हैं, जिन्होंने परंपरा फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

हालांकि यह उनकी डेब्यू फिल्म नहीं थी. क्योंकि वह पहले 'बेखुदी' से डेब्यू करने जा रहे थे, जिसे राहुल रवैल डायरेक्ट कर रहे थे. लेकिन उन्हें सैफ का रवैया अनप्रोफेशनल लगा, जिसके कारण कमल सदानाह को साइन किया गया. वहीं सैफ अली खान ने दूसरी फिल्म से डेब्यू किया. 

सैफ अली खान आज यानी 16 अगस्त को अपनी 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर दिग्गज अदाकारा शर्मीला टैगोर और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं. वहीं आदिपुरुष और विक्रम वेधा के लिए काफी पसंद किया जाता है. जबकि हीरो नहीं विलेन के रोल के लिए उनकी काफी तारीफ भी हो रही है.  

इस वजह से छोड़ी स्मोकिंग

क्या आपको पता है कि फरवरी 2007 में माइल्ड हार्ट अटैक पड़ने के बाद सैफ अली खान ने स्मोकिंग छोड़ दी थी. दरअसल, 18 फरवरी 2007 को सीने में दर्द के बाद सैफ को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं जांच पड़ताल के बाद पता चला कि उन्हें माइल्ड हार्ट अटैक आया था. 

OMG 2 Movie Review: हंसते हंसाते काम की बात कह जाती है OMG 2

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Bhojpuri star Khesari Lal Yadav RJD में शामिल, पत्नी लड़ेंगी विधानसभा चुनाव