आश्रम के सीजन तीन में सोनिया के किरदार से बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और वेकेशन की फोटो और वीडियो अकसर फैन्स के साथ शेयर करती हैं. यही नहीं, वह अपनी फिटनेस वीडियो भी फैन्स के साथ साझा करती हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में बात की है. उन्होंने स्टार किड होने के फायदे भी बताए हैं.
ई-टाइम्स से बातचीत में ईशा गुप्ता ने कहा, ‘अगर कोई जो इंडस्ट्री से नहीं है, बाहरी लोगों के लिए मैं यही कह सकती हैं कि यहां आपको मदद के लिए कोई सहारा नहीं मिलेगा. आपके पास सही गाइड करने वाला भी कोई नहीं होगा क्योंकि जिन लोगों से मैं मिली, उनमें से बहुत कम ही सही और जेनुइन थे. मेरा वर्तमान एजेंट मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक है. लेकिन ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं उन पर भरोसा कर सकती हूं. बहुत कम लोग हैं जो आपको तरक्की करते देखना चाहते हैं और उसी तरह आपका मार्गदर्शन करना चाहते हैं.'
ऐसा भी समय आया जब मैंने सोचा कि काश मैं इंडस्ट्री से होती, फिर मुझे इन चीजों का सामना नहीं करना पड़ता. जब आप इंडस्ट्री से होते हैं, तो आप बुरे हो सकते हैं, आप फ्लॉप दे सकते हैं लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं होगी क्योंकि आपके पास तब भी एक और फिल्म होगी. मुझे याद है जब मेरी पहली फिल्म फ्लॉप हुई थी तो मैं बहुत डरी हुई थी. मैंने अपनी पसंद के लिए खुद को पीटना शुरू कर दिया. मुझे लगा कि सब खत्म हो गया है और मेरे पास अब और काम नहीं होगा. लेकिन फिर काफी समय बाद मैंने खुद को संभाला. मैं काम कर रही थी, पैसा कमा रही थी, और तब पता चला कि यही जीवन है.'