ईशा देओल ने शेयर किया 24 साल पुराना वीडियो, 18 की उम्र में धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की बिटिया को देख फैन्स के यूं आए रिएक्शन

Esha Deol 24 Year Old Video: मी एट 21 के ट्रेंड में ईशा देओल ने 24 साल पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की बेटी की खूबसूरती ने फैंस का दिल जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ईशा देओल ने शेयर किया 24 साल पुराना वीडियो
नई दिल्ली:

Esha Deol As 18 Year Old Girl In New Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों मी एट 21 यानी 21 साल की उम्र में मैं कैसे दिखते थे. इसकी तस्वीरें सेलेब्स और लोग शेयर करते हुए नजर आ रहे थे. इसी बीच इस ट्रेंड में प्रिंयका चोपड़ा, करीना कपूर, करिश्मा कपूर और कंगना रनौत भी शामिल होती हुई नजर आईं. लेकिन ईशा देओल, जो इन दिनों अपने तलाक की खबरों के चलते सुर्खियों में हैं उन्होंने 24 साल पुरानी एक वीडियो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

ईशा देओल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, कभी-कभी आपको ढील छोड़ देनी चाहिए और बस अपने दिल की धड़कन पर नाचना चाहिए. मेरी पहली फिल्म और मेरे 18 साल के होने की याद. पिछले गुरुवार 11/1 को मेरी पहली फिल्म को 22 साल पूरे हो गए लेकिन मैं उस समय एक पोस्ट करने से चूक गई- यह फिल्म मेरी पहली फिल्म होने के कारण हमेशा याद की जाती है.

Advertisement

इस पोस्ट पर लोगों ने खूब रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 90 के दशक के लोग इस फीलिंग को जानते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, खूबसूरत मां का तरह. तीसरे यूजर ने लिखा, हमेशा से बेहतरीन डांसर. चौथे यूजर ने लिखा, टू गुड. पांचवे यूजर ने लिखा, पुराने जमाने की कियारा आडवाणी. कियारा ईशा एक जैसी लगती हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि एक्ट्रेस ईशा देओल और बिजनेसमैन भरत तख्तानी ने शादी के 11 साल बाद अलग होने की घोषणा की थी और प्राइवेसी पर जोर दिया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines March 6: Abu Azmi Arrest | Mayawati Action on Akash Anand | Attack On S Jaishankar
Topics mentioned in this article