सुपरस्टार मां और बेटी की है ये तस्वीर, क्या पहचान पाएंगे अनसीन फोटो में फैंस

एक बार फिर ईशा देओल ने  सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जिसमें हेमा मालिनी के साथ-साथ उनकी दोनों प्यारी बेटियां भी नजर आ रही हैं.  यह तस्वीर है उसे वक्त की जब हेमा मालिनी ने मीराबाई का प्ले किया था जिसमें ईश छोटी मीरा बनी थीं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ईशा देओल ने मां हेमा मालिनी के साथ शेयर की पुरानी फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल भले ही इन दोनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन उनका  स्टारडम आज भी बरकरार है. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लाडली बेटी सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहती हैं. खासतौर पर ईशा अपनी फैमिली की तस्वीर अक्सर शेयर करती रहती हैं जो फैंस को पुराने दिनों की याद दिलाती हैं.  एक बार फिर ईशा देओल ने  सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जिसमें हेमा मालिनी के साथ-साथ उनकी दोनों प्यारी बेटियां भी नजर आ रही हैं.  यह तस्वीर है उसे वक्त की जब हेमा मालिनी ने मीराबाई का प्ले किया था जिसमें ईश छोटी मीरा बनी थीं.

मां के स्टेज शो में छोटी मीरा बनी थीं ईशा देओल 

ईशा देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'ये मेरे लिए बहुत स्पेशल है. सात साल की मैं और मेरी छोटी बहन, मां और मौसियों के साथ एक ही स्टेज को शेयर करते हुए. इस बेली डांस में मां ने मीरा का रोल किया था और मैं छोटी मीरा बनी थी'.फोटो में आप छोटी सी ईशा और छोटी सी अहाना को देख सकते हैं. इसके अलावा मीरा के किरदार में बेहद खूबसूरत बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के साथ में हेमा मालिनी की बहन भी दिख रही हैं.  इंटरनेट पर यादों के गलियारों में ले जाती हुई ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.

Advertisement

लोग बोले-जस्ट लुकिंग लाइक अ वाओ 

 आपको बता दें कि हेमा मालिनी की तरह ईशा देओल भी एक ट्रेंड कथक डांसर है और कई बार मां के साथ स्टेज शो में परफॉर्म करती हुई भी नजर आ चुकी हैं.  सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देखकर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक इंटरनेट यूज़र ने कमेंट बॉक्स पर लिखा इस तस्वीर को देखकर पुराने दिन याद आ गए. तो एक इंटरनेट यूज़र ने लिखा सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट जस्ट लुकिंग लाइक ए वाओ. ईशा देओल अक्सर पार्टी और इवेंट्स में अपनी मां हेमा मालिनी के साथ नजर आती हैं. ईशा इन दिनों फिल्मों से जरूर दूर हैं  लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हैं और अपना पूरा वक्त अपने बच्चों की देखरेख में बिता रही हैं. 

Featured Video Of The Day
Top 10 International News: US ने Somalia में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर की Air Strike | World News
Topics mentioned in this article