धर्मेंद्र और उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने 22 साल पहले बोनी कपूर की फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से एक्टिंग डेब्यू किया था. हालांकि फिल्मी फैमिली से होने के बावजूद उनका बॉलीवुड में एंट्री करना काफी मुश्किल रहा था. इसी बीच एक्ट्रेस ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पिता धर्मेंद्र को किस तरह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए मनाया, जो कि इसके लिए राजी नहीं थे.
ईशा देओल ने कहा, '' जब मैं मूवीज करना चाहती थी तो यह थोड़ा मुश्किल था. लेकिन जब ऐसा हुआ तो बोनी जी ने कोई मेरे दिल से पूछे की स्क्रिप्ट मुझे दिखाई. मुझे ना तुम जानो ना हम भी पसंद आई और मैं लगातार दो फिल्मों की शूटिंग कर रही थी.''
इसके बाद जब उनसे पेरेंट्स में से किसे फिल्मों में आने के लिए मनाना पड़ा तो एक्ट्रेस ने कहा, मेरे पापा. किसी और चीज के लिए नहीं लेकिन वह पुरुष के तैर पर प्रॉटेक्टिव हैं और हमें प्राइवेट रखना चाहते हैं. जबकि मैं दूसरी तरफ बहुत एक्साइटेड और उड़ने के लिए तैयार थी.
गौरतलब है कि इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में ईशा देओल ने बताया था कि धर्मेंद्र के लिए जब बात उनकी आती है तो वह “अधिकारवादी और रूढ़िवादी” हो जाते हैं. उनके हिसाब से “लड़कियों को सुरक्षित तरीके से दुनिया से दूर रखा जाना चाहिए.”