VIDEO: हेमा मालिनी की तरह हुबहू है ईशा देओल की आवाज, वीडियो देख फैंस भी रह गए हैरान

इवेंट के दौरान वायरल हुए एक वीडियो में ईशा को देख लोगों को उनकी मां की झलक दिखी. वहीं लोग ईशा की आवाज सुन कर हैरान रह गए क्योंकि वह एकदम हेमा मालिनी की आवाज तरह लग रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Esha Deol Video: ईशा देओल की आवाज भी है मां हेमा मालिनी की कॉपी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल तलाक के बाद अब एक बार फिर फिल्मों में वापसी करने वाली हैं. इसे लेकर वह हाल ही में एक इवेंट में भी नजर आईं. ईशा में अपनी मां की झलक साफ तौर से नजर आती है. वही एलिगेंस और स्टाइल भी नजर आता है. इवेंट के दौरान वायरल हुए एक वीडियो में ईशा को देख लोगों को उनकी मां की झलक दिखी. वहीं लोग ईशा की आवाज सुन कर हैरान रह गए क्योंकि वह एकदम हेमा मालिनी की आवाज तरह लग रही थी.

सेम टू सेम हेमा

इस इवेंट में ईशा देओल ब्राउन कलर की प्रिंटेड गाउन में दिखीं, उनका ये लुक बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था. इस दौरान वह पैपाराजी के लिए पोज करते और अपने फैंस के लिए फ्लाइंग किस करती भी दिखी. इस दौरान ईशा की आवाज सुनकर लोग दंग रह गए. वायरल वीडियो में ईशा पीआर से पूछती दिखती हैं, ‘किस तरफ जाना है'. वीडियो में उनकी आवाज एकदम अपनी मां हेमा मालिनी जैसी सुनाई देती है.

विक्रम भट्ट की फिल्म में आएंगी नजर

ईशा देओल विक्रम भट्ट की फिल्म ‘तुमको मेरी कसम' में लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म में ईशा के साथ ही अनुपम खेर, अदा शर्मा और इश्वाक सिंह भी लीड रोल में होंगे. ईशा की इस फिल्म का डायरेक्शन विक्रम भट्ट कर रहे हैं, जो कि डॉ अजय मुर्डिया की लाइफ से इंस्पायर्ड बताई जा रही है. लंबे समय बाद ईशा फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं.

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India | PM Modi की President Donald Trump के 'Dead Economy' वाले बयान पर प्रतिक्रिया
Topics mentioned in this article