भरत तख्तानी से अलग होने के बाद ईशा देओल ने शेयर की पहली तस्वीर, धर्मेंद्र की बेटी ने यूं कह दी दिल की बात

Esha Deol first photo after separation from Bharat Takhtani: ईशा देओल ने फरवरी की शुरुआत में अपने पति भरत तख्तानी से अलग होने की घोषणा की. वह हाल ही में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की वेडिंग के लिए गोवा में थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भरत तख्तानी से अलग होने के बाद ईशा देओल ने शेयर की पहली तस्वीर
नई दिल्ली:

Esha Deol first photo after separation from Bharat Takhtani: ईशा देओल ने फरवरी की शुरुआत में अपने पति भरत तख्तानी से अलग होने की घोषणा की. वह हाल ही में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की वेडिंग के लिए गोवा में थीं. अलग होने की घोषणा के बाद गुरुवार को ईशा देओल ने अपना पहला इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी जिंदगी से जुड़ी हर खास बात इसके जरिए फैंस से शेयर करती रहती हैं. ईशा देओल अब सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में हैं. 

एक्ट्रेस की यह एक सेल्फी है, जिसमें वह एक कार में बैठी दिखाई दे रही हैं. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की गोवा शादी में शामिल होने के बाद सफर करते समय ईशा देओल ने गुरुवार यह तस्वीर ली है. तस्वीर में वह डायर हैट और ब्लैक टॉप पहने दिखाई दे रही हैं. ईशा देओल अपनी इस पोस्ट के साथ खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'चाहे कितना भी अंधेरा हो सूरज निकलेगा.' सोशल मीडिया पर ईशा देओल की यह तस्वीर और पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

एक्ट्रेस के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनकी पोस्ट पर कमेंट कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि 12 साल चली लंबी शादी के बाद ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी से तलाक ले चुकी हैं. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बड़ी बेटी ईशा देओल के तलाक की खबरों को सुनकर अधिकांश लोग हैरान भी हुए. इस तलाक के बाद दोनों का एक पुराना इंटरव्यू काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस इंटरव्यू में ईशा देओल ने काफी खुलकर बताया था कि उनके पति को उनकी किस बात से दिक्कत हो रही है. इस इंटरव्यू में भरत तख्तानी भी मौजूद थे. उन्होंने अपनी पत्नी यानी कि ईशा देओल को इस इंटरव्यू में घरेलू कहा था. हालांकि बाद में उनकी तारीफ भी की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?