घोड़े की सवारी कर रही ये बच्ची है सुपरस्टार, धूम से बनाई पहचान, पिता को नापसंद था बेटी का फिल्मों में आना, सूट पहनना..

आपको ये जानकर बेहद हैरानी होगी कि उनके पिता धर्मेंद को बेटी ईशा देओल का सिनेमा जगत में आना बिल्कुल पसंद नहीं था. जिसका खुलासा खुद धूम फेम एक्ट्रेस ने किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Esha Deol father Dharmendra: धर्मेंद्र नहीं चाहते थे बेटी फिल्मों में करे काम, पहनती थी सलवार कमीज
नई दिल्ली:

ईशा देओल ने लेटेस्ट पोस्ट में उनकी घोड़ी का ख्याल रखने वाले रामू का जिक्र कर उसका आभार जताया. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने बताया कि वह घुड़सवारी की शौकीन हैं और अक्सर ऊटी जाती थीं. बचपन की तस्वीर को शेयर करते हुए ईशा देओल ने कैप्शन में लिखा, “ये 1987 में ऊटी की बात है. शांति एक खूबसूरत भूरी घोड़ी थी और रामू उसका ख्याल रखने वाला था. मैं अक्सर अपने माता-पिता के साथ उनकी शूटिंग के लिए जाती थी. मुझे सुबह और शाम को घुड़सवारी करने का बहुत शौक था. शांति बहुत शांत स्वभाव की थी और उस पर सवारी करना अच्छा लगता था. हम साथ में पूरे शहर, पहाड़ों और बाजारों में घूमते थे. अब मुझे उन पलों की बहुत याद आती है. रामू ने मुझे न सिर्फ घुड़सवारी सिखाई, बल्कि शांति को खाना देना और जानवरों से प्यार करना भी सिखाया. मैं रामू की बहुत आभारी हूं.”

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) ने एक समय में 'धूम' फिल्म में अभिनय कर खूब सुर्खियां बटोरी थी. ईशा देओल हेमा मालिनी और धर्मेंद की बेटी है. पर आपको ये जानकर बेहद हैरानी होगी कि उनके पिता धर्मेंद को बेटी ईशा देओल का सिनेमा जगत में आना बिल्कुल पसंद नहीं था. जिसका खुलासा खुद धूम फेम एक्ट्रेस ने किया था. 

ईशा देओल के पिता धर्मेंद्र को नहीं पसंद था फिल्मों में काम करना 

ईशा देओल जब 17 साल की थी तो वो अपनी मां हेमा मालिनी और बहन अहाना देओल के साथ सिमी ग्रेवाल के चैट शो में पहुंची थी. जहां उनसे बॉलीवुड जगत में काम करने के बारे में सवाल किया गया था. उस समय ईशा ने कहा था कि मैं तो फिल्मों में काम करने को लेकर उत्सुक हूं पर मेरे पिता पर सबकुछ निर्भर करता है. एक बार मैंने उन्हें (धर्मेंद्र) मनाने की कोशिश की तो उन्होंने कहा था कि बिल्कुल नहीं. कभी-कभार डांस कर सकती हो पर फिल्मों में कभी नहीं. 

पिता के सामने सलवार-कमीज पहनती थी ईशा देओल

ईशा देओल ने आगे कहा था कि मेरे पिता की सोच थोड़ी सी पंजाबी पुरुषों जैसी है कि लड़कियों को हमेशा घर में रहना चाहिए. साथ ही साथ धर्मेंद्र को ये भी नहीं पसंद था कि उनकी बेटियां स्लीवलेस टॉप या शॉर्ट पैंट पहने. जिसके चलते ईशा और अहाना को पिता धर्मेंद्र के घर पर होने के समय ट्राउजर या सलवार-कमीज पहनना पड़ता था. भले पिता को ईशा देओल को फिल्मों में काम करना पसंद नहीं था पर उन्होंने 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से डेब्यू किया. इस फिल्म में ईशा की एक्टिंग की काफी सराहना हुई और उन्हें फिल्मफेयर में बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड मिला.

ईशा देओल की शादी टूटी

कोई मेरे दिल से पूछे के बाद से ईशा देओल ने युवा, न तुम जानो न हम, धूम, नो एंट्री और दस जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड जगत में अपनी अलग पहचान बनाई. जून 2012 में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी पर उनकी शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई और 12 साल बाद दोनों अलग हो गए. ईशा देओल को धूम फिल्म के लिए भी जाना जाता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Shahabuddin के बेटे ओसामा शहाब रघुनाथपुर से लड़ेंगे चुनाव, RJD ने दिया टिकट
Topics mentioned in this article