पापा धर्मेंद्र के लुक में ईशा देओल ने किया 'यमला पगला दीवाना'पर ऐसा डांस, खुश होकर देखती रहीं हेमा मालिनी, वीडियो वायरल

ईशा देओल ने अपने स्टार पेरेंट्स धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के पॉपुलर सॉन्ग यमला पगला दीवाना पर ऐसा डांस किया कि वीडियो देखते ही रह जाओगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पापा के लुक में ईशा देओल में मां हेमा के सामने किया डांस
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र का अपना अलग स्वैग और स्टाइल रहा है. उनके दौर की एक्ट्रेस उन पर जान छिड़कती थीं. धर्मेंद्र की हैंडसमनेस और पर्सनैलिटी को देखते हुए हेमा ने उनसे शादी करने के दौरान इस बात की परवाह नहीं की, कि एक्टर पहले से ही शादीशुदा हैं. धर्मेंद्र आज भी सिनेमा में एक्टिव हैं और टीवी रियलिटी शोज में भी नजर आते हैं. रियलिटी शोज में उनके गानों पर डांस किया जाता है. एक दफा तो धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने ही पिता लुक में पॉपुलर गाने यमला पगला दीवाना पर जमकर स्टेज पर डांस किया था. इस रियलिटी शो में बतौर गेस्ट हेमा मालिनी भी पहुंची थीं.

ईशा ने किया पिता धर्मेंद्र को कॉपी

बेटी के हसबैंड धर्मेंद्र के लुक में डांस करते देख हेमा के चेहरे पर मुस्कान रुकने का नाम नहीं ले रही थी. सोशल मीडिया पर इस शो का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ईशा इस डांस रियलिटी शो में पिता के लुक में स्टेज पर सरप्राइज एंट्री लेती हैं. डेनिम जींस और जैकेट और पिता जैसे हेयरस्टाइल में ईशा ने हूबहू डांस करती हैं और दर्शकों के साथ-साथ अपनी मां हेमा मालिनी को भी इंप्रेस कर देती हैं. इस वायरल वीडियो पर लोग ईशा का लुक और उनका डांस देख उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.
 

लोगों ने लुटाया प्यार

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'ड्रीम गर्ल की आंखों में खुशी साफ झलक रही है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'ईशा को देखकर धर्म पाजी की फिल्म प्रतिज्ञा याद आ गई'. तीसरा यूजर लिखता है, 'एक बार को मुझे लगा कि धर्म पाजी ही स्टेज पर आ गये हैं'. चौथा लिखता है, 'आई लव धर्मेंद्र जी'. एक और लिखता है, 'यह गाना कभी पुराना नहीं होगा'. एक ने लिखा है, 'छा गई पापा की परी'. इस वीडियो को अब तक तकरीबन 35 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो का कमेंट बॉक्स ऑफ रेड हार्ट इमोजी से भरा पड़ा है.

Advertisement

 

 

Featured Video Of The Day
Himachal Cloudburst: Kullu में बादल फटने से हाहाकार, मणिकर्ण घाटी में आया Flash Flood | WEATHER