बेहद रोमांटिक है बोनी कपूर और श्रीदेवी की लव स्टोरी, पहले बांधती थी राखी, बाद में बना लिया जीवनसाथी

जाने-माने प्रोड्यूसर बोनी कपूर का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 11 नवंबर 1955 को हुआ था. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ हमेशा चर्चाओं में रही.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
बेहद रोमांटिक है बोनी कपूर और श्रीदेवी की लव स्टोरी
नई दिल्ली:

Boney Kapoor Birthday : फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 11 नवंबर 1955 में हुआ था. फिल्म इंडस्ट्री को बोनी कपूर ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं. मिस्टर इंडिया, जुदाई, नो एंट्री जैसी फिल्मों से उन्होंने नाम कमाया. बोनी कपूर की पर्सनल लाइफ और प्रोफेशन लाइफ दोनों बड़ी दिलचस्प रही हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम मोनी शौरी कपूर था. उनके दो बच्चेअर्जुन कपूर और अंशुला कपूर हैं. हालांकि उनकी यह शादी फिल्म इंडस्ट्री की 'चांदनी' की लाइफ में एंट्री के साथ टूट गई. बोनी कपूर की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. श्रीदेवी ने कभी उन्हें राखी बांधा था लेकिन बाद में दोनों ने शादी कर ली. बोनी कपूर के बर्थडे पर आइए जानते हैं उनकी लाइफ के अनसुने और दिलचस्प किस्से...

बोनी कपूर को राखीं बांधती थी श्रीदेवी

शादीशुदा और दो बच्चों के पिता बोनी कपूर का दिल श्रीदेवी पर आ गया था. बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर और श्रीदेवी की खूब बैठती थी. दोनों बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थीं. इसी वजह से मोना ने श्रीदेवी को अपने घर में रहने की जगह दी थी. इधर बोनी कपूर मोना की लाइफ भी अच्छी चल रही थी और उधर श्रीदेवी मिथुन चक्रवर्ती को डेट कर रही थीं. हालांकि, कहा यह भी जाता है कि उन दिनों मिथुन को श्रीदेवी और बोनी कपूर के रिश्ते पर थोड़ा शक भी था. यही कारण था कि मिथुन के शक को दूर करने के लिए श्रीदेवी ने बोनी कपूर को राखी बांधी थी. यह बात मोना कपूर ने एक इंटरव्यू में खुद बताई थी.

बोनी कपूरी की लाइफ में श्रीदेवी की एंट्री

बोनी कपूर ने फिल्म ‘मिस्टर इंडिया' के सेट पर श्रीदेवी को अपने दिल की बात बताई थी. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई और दोनों एक-दूसरे के साथ ज्यादा वक्त बिताने लगे. इधर मिथुन और श्रीदेवी पहले से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, तब यह बात मिथुन की पहली पत्नी गीता बाली को पता चल गई थी. इससे वो नाराज हो गई थीं और एक्टर को धमकी दी, जिसका नतीजा यह रहा कि 1988 में दोनों की राहें जुदा हो गई. उधर जब श्रीदेवी की बोनी कपूर की लाइफ में एंट्री हुई तो बोनी कपूर की बनी बनाई गृहस्थी टूट गई. मोना कपूर से उनके रिश्ते तल्ख हो गए और जब यह बात बाहर निकली तो लोगों ने श्रीदेवी को 'घर तोड़ने वाली' का तमगा दे दिया था. लेकिन बोनी कपूर ने लोगों की परवाह न करते हुए श्रीदेवी से शादी की और सबसे स्ट्रॉन्ग कपल बने.  

Advertisement

बोनी कपूर की पर्सनल लाइफ

बोनी कपूर और श्रीदेवी 2 जून 1996 को एक बंधन में बंध गए. शादी के पहले ही श्रीदेवी प्रेग्नेंट हो गई थीं. दोनों की उम्र में करीब 8 साल का फर्क था. यह शादी बेहद ही सिंपल तरीके से की गई थी. शादी के कुछ महीनों बाद 6 मार्च, 1997 को उनकी पहली बेटी जाह्नवी कपूर का जन्म हुआ और फिर तीन साल बाद 5 नवंबर 2000 को दूसरी बेटी खुशी कपूर ने जन्म लिया. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाले ने कबूला जुर्म | Hamas ने रिहा किए बंधक | RG Kar Rape Case Update